Advertisement

Khesari Lal Yadav On Kajal Raghwani: खेसारी ने मांगी माफी, कहा- काजल बेवफा हो ही नहीं सकती, पवन सिंह पर भी खुलकर बोले

खेसारी लाल यादव ने कहा कि काजल राघवानी बेवफा हो ही नहीं सकतीं. वो बेहद अच्छी कलाकार हैं, काजल आज भी मेरी दोस्त हैं, कल भी रहेंगी.

Khesari Lal Yadav says sorry to Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav says sorry to Kajal Raghwani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी के बीच बढ़ी तल्खी अब नया मोड़ लेती दिख रही है. काजल राघवानी के साथ कभी काम न करने की बात कहने वाले खेसारी लाल यादव ने अब खुलकर काजल की तारीफ की है. उन्होंने 'बिहार तक' से बातचीत में कहा कि काजल अद्भुत एक्ट्रेस हैं. 

खेसारी ने कहा कि काजल बेवफा हो ही नहीं सकती. वो बेहद अच्छी कलाकार हैं, काजल आज भी मेरी दोस्त हैं, कल भी रहेंगी. एक जगह रहने पर तो भाई-भाई में लड़ाई हो जाती है. मैं उनके साथ काम करने वाला हूं, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करूंगा. हम एक ही इंडस्ट्री में काम करने वाले लोग हैं. 

Advertisement

खेसारी ने काजल राघवानी से मांगी माफी

काजल के साथ कभी न काम करने वाले अपने बयान पर खेसारी लाल यादव ने बिहार तक से बात करते हुए कहा, 'हो सकता है कहीं बोल दिया होगा. अगर ऐसा बोला हूं तो सॉरी. मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था. मैं मस्तीखोर व्यक्ति हूं. मैं थोड़ा इमोशनल हूं तो कभी-कभी कुछ बोल जाता हूं.' खेसारी ने कहा कि काजल गुजरात से हैं लेकिन उन्होंने बिहार के दर्शकों के लिए काफी काम किया है.'

'न मुझे किसी और ने बनाया है न बढ़ाया है'
उन्होंने कहा कि मुझे आगे बढ़ाने में सबसे बड़ा हाथ मुझे देखने वाले दर्शकों का है. न मुझे किसी और ने बनाया है न बढ़ाया है. खेसारी ने कहा कि इमानदारी से काम करें तो हमेशा सफल होंगे. उन्होंने काजल के साथ हुए विवाद पर बात करते हुए कहा कि रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव को हटा दिया जाए तो भोजपुरी इंडस्ट्री में काजल राघवानी नंबर एक पर नजर आएंगी. साथ ही उन्होंने अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे का भी नाम लिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक समय था जब मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह इंडस्ट्री में सबसे ऊपर हुआ करते थे और उस समय रानी चटर्जी नंबर एक की हीरोइन हुआ करती थीं. अब खेसारी लाल यादव भी इस कड़ी में जुड़ गए हैं. खेसारी ने कहा, '5 मिनट के लिए एंटरटेनमेंट करके कोई भी लोगों को हंसा सकता है लेकिन ढाई घंटे हॉल में लोगों को अपनी एक्टिंग से बांधकर रखने का काम मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ही कर सकते हैं.'

काजल अद्भुत एक्ट्रेस
काजल राघवानी की तारीफ करते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए काजल राघवानी बैसाखी हैं. अगर उन्हें अपना सिनेमा हिट कराना है तो उन्हें काजल जी को साइन करना ही पड़ेगा और ये अच्छी बात है. उन्होंने कहा, 'काजल मेरी दोस्त हैं, चीजें होती हैं, एक जगह रहने पर तो भाई-भाई में लड़ाई हो जाती है. मैं उनके साथ काम करने वाला हूं, अभी भी कर रहा हूं और आगे भी करूंगा. काजल अद्भुत एक्ट्रेस हैं.'

पवन सिंह, रवि किशन पर खुलकर बोले खेसारी, देखें खेसारी लाल यादव का पूरा इंटरव्यू...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement