Advertisement

Kajal Raghwani Talk About Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के बीच क्या हुआ था? देखें दोनों के बीच जुबानी जंग का वीडियो

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच की कड़वाहट इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं. इस बीच काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच पैदा हुए विवाद में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया है.

Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट जोड़ी काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच की कड़वाहट इन दिनों सुर्खियां बनी हुई हैं. इस बीच काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के बीच पैदा हुए विवाद में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर वार-पलटवार किया है. बिहार तक से बातचीत में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव को लेकर काफी कुछ कहा. उन्होंने खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को भगवान बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

Advertisement

काजल ने कहा, 'सबका अपना नसीब होता है, तो भगवान बनने की कोशिश यहां पर लोग न करें. चाहे फिर वो कोई भी हो, क्योंकि भगवान सिर्फ एक ही हैं. आप बहुत अच्छे एक्टर हैं. दुनिया आपको मानती है. एक एक्टर के रूप में मैं भी आपको पसंद करती हूं. अगर आप इतने समझदार हैं तो प्लीज समझ जाइए.'

काजल की बात पर खेसारी लाल यादव ने कहा, 'मैं कौन होता हूं. सॉरी मैं भगवान नहीं हूं. मुझे बढ़ाने में किसी का हाथ नहीं है. अगर किसी का हाथ है तो मेरी जनता स्वरूप स्रोता का हाथ है. जो मेरे लिए भगवान स्वरूप है. न मुझे किसी बढ़ाया है न ही बनाया है. मुझे जनता ने बनाया है और मैं उन्हीं के भरोसे चलता हूं. उसके बाद कौन क्या बोलता है कोई फर्क नहीं पड़ता. उनकी अपनी विचारधारा है और मेरी अपनी विचारधारा है.'

Advertisement

काजल राघवानी ने बिहार तक से बात करते हुए कहा, 'मुझे जो भी संस्कार चाहिए, या मुझे सीखना है तो मैं अपने परिवार से सीखूंगी. मैं जो देख रही हूं, वैसा ही सीखूंगी. जो सीखने वाली चीज है वो जरूर सीखूंगी. क्या सीखूं उस इंसान से जो इस तरह से लड़कियों की इज्जत न करे. सबके सामने उसकी बेइज्जती करे. अगर वो ये कहते हैं कि उस लड़की ने मुझे धोखा दिया तो पब्लिकली आप ये बोलकर उस लड़की की तो इज्जत उतार रहे हो. आप तो शादी शुदा हो, फिर आप किसी लड़की के चक्कर में क्यों पड़ रहे हो.'

इस विवाद के बीच खेसारी ने काजल राघवानी से ऑन कैमरा माफी मांग ली है. उन्होंने बिहार तक से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी किसी बात से काजल राघवानी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.

देखें दोनों के वार-पटलवार का वीडियो...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement