Advertisement

'उनके दिल में' रहने चले थे Khesari Lal Yadav, टूटा गया सपना, यूट्यूब पर हुए ट्रेंड

सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का ट्रेंड होना आम बात है. खेसारी लाल हमेशा ही अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अलग करते दिखते हैं. इस बार वो फैंस के सामने 'उनके दिल में' (Unke Dil Mein) गाना लेकर हाजिर हुए हैं.

खेसारी लाल यादव, Seda Yaghjyan खेसारी लाल यादव, Seda Yaghjyan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 2022
  • नये गाने में छाये खेसारी लाल

आये दिन खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) किसी ना किसी गाने की वजह हेडलाइंस में बने रहते हैं. ऐसा शायद ही कभी हुआ होगा कि उनका कोई गाना ट्रेंड में ना आया हो. खेसारी लाल की फैन फॉलोइंग को भी मानना पड़ेगा. ऐसा लगता है कि जैसे वो हमेशा ही भोजपुरी एक्टर के गानों पर नजर बनाये बैठे रहते हैं. इसलिये जैसे ही उनका कोई गाना रिलीज होता है, तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो जाता है.

Advertisement

फिर ट्रेंड हुए खेसारी लाल
सोशल मीडिया पर खेसारी लाल यादव का ट्रेंड होना आम बात है. खेसारी लाल हमेशा ही अपनी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में अलग करते दिखते हैं. इस बार वो फैंस के सामने 'उनके दिल में' (Unke Dil Mein) गाना लेकर हाजिर हुए हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस गाने के जरिये भी वो लोगों पर अपनी गहरी छाप छोड़ते दिखे. 

'अग्निपथ' में आना चाहती हैं Ravi Kishan की लाडली इशिता, जानें क्या है पापा का फैसला!

खेसारी लाल के नये गाने को VYRL Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी करने लगता है. म्यूजिक वीडियो में भोजपुरी स्टार Seda Yaghjyan के प्यार में नजर आ रहे हैं. गाने में इश्क और इश्क में टूटे आशिक के दर्द को बखूबी दिखाया गया है. म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल ने हर एक मूमेंट को अपने एक्सप्रेशन से जस्टीफाई किया है. 

Advertisement

'गोविंदा के भांजे Vinay Anand ने शेयर की Rinku Ghosh संग रोमांटिक तस्वीरें, यूजर बोला- तिल मिला क्या?

खेसारी और Seda का नया गाना 'उनके दिल में' प्यार में पड़े लोगों के एकदम परफेक्ट सॉन्ग है. अगर कोई प्यार में नहीं भी है, तो भी वो उस सॉन्ग को आसानी से फील कर सकता है. गाने का फिल्मांकन भी बेहतरीन है. हर एक सीन को काफी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया. इस गाने के सिंगर खेसारी लाल ही हैं. वहीं कंपोजिशन शुभम तिवारी ने किया है. इसके अलावा लिरिक्स अजय बच्चन ने लिखे हैं. भोजपुरी म्यूजिक लवर्स ने अगर अब तक गाना नहीं सुना है, तो सुन कर अपना फीडबैक दे सकते हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement