Advertisement

Kiccha Sudeep Love Life: जब किच्चा सुदीप की शादी में आया भूचाल, होने वाला था तलाक, लेकिन...

किच्चा सुदीप ने 2001 में शादी की. फिर एक वक्त ऐसा आया जब किच्चा सुदीप की शादीशुदा लाइफ मेें तनाव आया. कपल 2015 में अलग हो गया था. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. फिर क्या तलाक हो गया? नहीं, असली कहानी तो इसके बाद शुरू होती है. 

किच्चा सुदीप किच्चा सुदीप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:30 AM IST

कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप अपनी फिल्म विक्रांत रोना की वजह से सुर्खियों में हैं. ये पैन इंडिया फिल्म है. विक्रांत रोना, RRR और केजीएफ 2 की तरह सक्सेसफुल पैन इंडिया मूवी बनती है या नहीं, इसका जल्द पता चल जाएगा. इस रिपोर्ट में हम साउथ स्टार की लव लाइफ के बारे में बात करेंगे. वैसे उनकी मैरिड लाइफ कम फिल्मी नहीं है. प्यार, शादी फिर तलाक की अर्जी देना... शादी में आया ये बड़ा भूचाल लाइमलाइट में रहा. मगर कहते हैं ना अंत भला तो सब भला, किच्चा की मैरिड लाइफ की एंडिंग हैप्पी रही.

Advertisement

किच्चा की लव स्टोरी के बारे में जानें

किच्चा सुदीप की साल 2000 में प्रिया राधाकृष्णा से बेंगलुरु में मुलाकात हुई थी. 1 साल के कोर्टशिप पीरियड के बाद कपल ने 2001 में शादी की. शादी से पहले प्रिया ने एयरलाइन कंपनी और बैंक में काम किया था. इस शादी से उनकी एक बेटी है. फिर एक वक्त ऐसा आया जब किच्चा सुदीप की शादीशुदा लाइफ तनाव आया. कपल 2015 में अलग हो गया था. उन्होंने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. फिर क्या हुआ तलाक हो गया? नहीं, असली कहानी तो इसके बाद शुरू होती है. 

टूटने से कैसे बची किच्चा की शादी?

खबरों के मुताबिक, तलाक की अर्जी देने से पहले वे 4 साल अलग रह रहे थे. हालांकि जब वे अलग रहते थे तब भी अपनी बेटी के लिए साथ आते थे. उन्होंने किसी को अपनी मैरिड लाइफ की दिक्कतों के बारे में पता नहीं चलने दिया. सुदीप ने पत्नी से बेटी की कस्टडी नहीं लेने का फैसला किया. चर्चा थी अगर एक्टर का तलाक होता तो उन्हें 19 करोड़ देने पड़ते. शुक्र है ऐसा नहीं हुआ, किच्चा और प्रिया ने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया.

Advertisement

तलाक की अर्जी देने के बाद ये कार्यवाही आगे नहीं बढ़ी. इसके एक साल बाद दोनों ने बेटी की खातिर अपने रिश्ते को एक और मौका देने की ठानी. नतीजा ये हुआ कि उनकी शादी टूटने से बच गई. फिर से साथ आने के बाद उनका बॉन्ड पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. वे अब साथ में हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.

हमारी यही दुआ है किच्चा और प्रिया हमेशा साथ रहें. उनका ये बंधन कभी कमजोर ना पड़े.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement