Advertisement

किम शर्मा-लिएंडर पेस पब्लिकली साथ आए नजर, जुहू में किया गया स्पॉट

पिछले काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लेएंडर पेस और किम शर्मा के बीच इश्क परवान चढ़ रहा है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटोज शेयर करते हैं. अब दोनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस भी दे दी है.

किम और लिएंडर पेस किम और लिएंडर पेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST
  • किम शर्मा से मिले लिएंडर पेस
  • दोनों के अफेयर के हैं हर तरफ चर्चे

स्पोर्ट्स और ग्लैमर का याराना कोई पुराना नहीं है. कई सारे ऐसे कपल्स रहे हैं जिनमें पार्टनर्स अलग-अलग फील्ड के हैं. खासकर क्रिकेट और बॉलीवुड की दोस्ती का तो कई जवाब नहीं. मगर अब सिर्फ क्रिकेट नहीं अन्य स्पोर्ट्स के प्लेयर्स के भी बॉलीवुड लव कनेक्शन सामने आ रहे हैं. पिछले काफी समय से ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लेएंडर पेस और किम शर्मा के बीच इश्क परवान चढ़ रहा है. दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे संग फोटोज शेयर करते हैं. अब दोनों ने साथ में पब्लिक अपीयरेंस भी दे दी है.

Advertisement

सार्वजनिक तौर पर साथ आए किम-लिएंडर

रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली रात लिएंडर और किम को जुहू के सोहो हाउस में एक-दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. दोनों इस दौरान साथ में नजर आए थे. दोनों साथ में आए और साथ में वापस भी गए. कपल काफी डैशिंग लुक में थे. किम शर्मा हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. दोनों साथ में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. दोनों ने एक-दूसरे की आंखों में आंखे डाले दिखाई दिए. 

 

रिया पिल्लई से की थी लिएंडर ने शादी

दोनों का ये प्यार ताजा-ताजा है मगर चंद दिनों में ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लिएंडर और किम साथ में शादी भी कर सकते हैं. मगर लिएंडर अभी भी रिया पिल्लई संग शादी को कानूनी रूप से खत्म नहीं कर पाए हैं और अभी कुछ फॉर्मेलिटीज बची हैं. इसके अलावा किम की बात करें तो उन्होंने 4 साल तक युवराज सिंह को डेट किया था. वहीं उनके पिछले बॉयफ्रेंड हर्षवर्धन राणे थे.

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा पर Kapil Sharma ने किया कमेंट, सोनाक्षी ने मारा जोरदार पंच

मोहब्बतें फिल्म में आई थीं नजर

बता दें कि किम शर्मा बॉलीवुड इंडस्ट्री में सन 2000 की शुरुआत में आई थी. वे मोहब्बतें फिल्म में जुगल हंसराज संग रोमांस करती नजर आई थीं. इसके अलावा वे लेडीज ट्रेलर, तुमसे अच्छा कौन है, फिदा, कुड़ियों का है जमाना और मनी है तो हनी है जैसी फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं. वहीं लिएंडर पेस की बात करें तो वे भारत के स्टार टेनिस प्लेयर हैं और 48 साल की उम्र में भी स्पोर्ट्स में बहुत एक्टिव हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement