Advertisement

Koffee With Karan S7: जब सुुबह 8 बजे तक बातें करती रहीं जाह्नवी-सारा, बताया गोवा ट्र‍िप में क्या हुआ था

कॉफी विद करण सीजन 7 के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज जाह्नवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल, विट और एडवेंचर स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी.

जाह्नवी कपूर, सारा अली खान जाह्नवी कपूर, सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

'कॉफी विद करण' सीजन 7 के दूसरे एपीसोड में पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान और जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. अपकमिंग एपिसोड 14 जुलाई को शाम 7 बजे,  Disney+ Hotstar पर एयर किया जाएगा.

कैसे हुई सारा-जाह्नवी की दोस्ती?
करण जौहर का मच अवेटेड चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 वापस आ गया है. हर सीजन की तरह शो के इस सीजन में हॉट कॉन्वर्सेशन, कन्फेशन और ढेर सारी गॉसिप होगी. इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज जाह्नवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल, विट और एडवेंचर  स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी. शो पर आई इस डायनेमिक जोड़ी ने होस्ट करण जौहर के पूछे गए सवालों पर कई खुलासे किए. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे दोनों स्टार्स एक दूसरी की पड़ोसी बनने के साथ ही एक दूसरे की दोस्त भी बन गई.

Advertisement

जाह्नवी कपूर ने कहा, हम गोवा में पड़ोसी थे और हमारा एक कॉमन फ्रेंड था. फिर एक दिन हम बात करने लगे. हमने सुबह 8 बजे तक बात खत्म की. वहीं इस पर सारा अली खान ने कहा कि उनकी बातचीत का ये सेशन पूरी रात बात करने के बाद खत्म हुआ. दोनों ने गोवा में अपने दो दिन के स्टे में वर्क, फैमिली और इंटरेस्ट को लेकर बात की और एक दूसरे के साथ बॉन्ड बन गया.

गोवा वाली ट्रिप का राज
जाह्नवी कपूर ने कहा, हम गोवा में पड़ोसी थे और हमारा एक कॉमन फ्रेंड था. फिर एक दिन हम बात करने लगे. हमने सुबह 8 बजे तक बात खत्म की. वहीं इस पर सारा अली खान ने कहा कि उनकी बातचीत का ये सेशन पूरी रात बात करने के बाद खत्म हुआ. 

Advertisement

अपनी ट्रेवल स्टोरीज के किस्से सुनाते हुए जाह्नवी कपूर ने याद किया कि कैसे वह Disneyland की यात्रा के दौरान सारा अली खान से पूरी तरह प्रभावित थीं. डेयरडेविल सारा अली खान ने जाह्नवी को जहां भी मुमकिन हुआ लाइन में जंप करने में मदद की. उन्होंने हर लाइन तोड़ दी. मैं सोचती रही कि वह कितनी मस्त है. मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती. उनकी वजह से मुझे इंतजार भी नहीं करना पड़ा. ये अब तक की सबसे अच्छी यात्रा थी.

हॉटस्टार स्पेशल्स कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण रूप से डिज्नी+ हॉट स्टार पर होगा, जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर फैंस को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा. हां, जी तो पता चल गया ना कि सारा और जाह्नवी कम समय में इतने अच्छे दोस्त कैसे बन गये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement