
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच हुआ. मैच बहुत ही रोमांचक रहा. जीत की बाजी कभी पाकिस्तान तो कभी ऑस्ट्रेलिया के पलड़े में नजर आई. एक मोड़ ऐसा आया जब पाकिस्तान मैच जीतते हुए दिख रहा था. मगर फिर पासा ऐसा पलटा कि पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में फिनाले की दौड़ से बाहर हो गया.
हसन अली हो रहे ट्रोल
मैच पीक पर था और पाकिस्तानी जीतने की ओर था. तभी हसन अली ने मैथ्यू वेड का अहम कैच छोड़ दिया. इसके बाद आया गेम में यू-टर्न. एक कैच छोड़ने की कीमत हसन अली ने मैच हारकर चुकाई. सोशल मीडिया पर हसन अली को ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स मजे लेते हुए हसन अली पर ऑस्ट्रिलया संग सेटिंग करने का आरोप लगा रहे हैं. हसन अली की ट्रोलिंग होते देख बहती गंगा में कमाल राशिद खान ने भी हाथ डाले.
प्रेग्नेंसी में हुई अनुष्का शर्मा को परेशानी, विराट कोहली ने संभाला, एक्ट्रेस ने पहली बार बताया
केआरके ने किया हसन अली पर ट्वीट
हसन अली पर तंज कसते हुए केआरके ने ट्वीट कर लिखा- आज हसन अली ने इंडिया का दामाद होने का हक अदा कर दिया. केआरके का ये ट्वीट देख अगर आप कंफ्यूज हो रहे हों तो आपको बताते चलें कि हसन अली की पत्नी भारतीय हैं. वे हरियाणा की रहने वाली हैं. हसन अली की पत्नी का नाम सामिया आरजू है. इसलिए केआरके ने हसन अली को भारत का दामाद बताया है. वैसे कमाल की बात ये है कि सामिया आरजू भारतीय कप्तान विराट कोहली की फैन हैं.
वैसे कमाल आर खान किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. वे हर मुद्दे पर बोलते हैं, ट्वीट करते हैं. केआरके के कुछ ट्वीट्स काफी फनी होते हैं. जिन्हें देख यूजर्स की हंसी थमने का नाम नहीं लेती. बात करें हसन अली की तो उनके कैच छोड़ने को लेकर ढेरों मीम्स वायरल हो रहे हैं. अगर हसन अली ने कैच नहीं छोड़ा होता तो पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के फिनाले में होता.