Advertisement

Film wrap: 13 साल छोटी शिवांगी के प्यार में डूबे कुशाल, लॉरेंस की धमकियों के बीच शूट पर लौटे सलमान

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर कुशाल टंडन, 13 साल छोटी शिवांगी जोशी के प्यार में हैं. दोनों अपने रिश्ते को काफी स्लो लेकर चल रहे हैं. जल्द ही शादी भी करेंगे. इसके अलावा सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग शुरू की. वीकेंड का वार एपिसोड में वो दिखाई देंगे.

शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन शिवांगी जोशी, कुशाल टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. एक्टर कुशाल टंडन, 13 साल छोटी शिवांगी जोशी के प्यार में हैं. दोनों अपने रिश्ते को काफी स्लो लेकर चल रहे हैं. जल्द ही शादी भी करेंगे. इसके अलावा सलमान खान ने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग शुरू की. वीकेंड का वार एपिसोड में वो दिखाई देंगे. सारा अरफीन खान बिग बॉस के घर के अंदर अपने बच्चों को याद कर इमोशनल होती नजर आईं. 

Advertisement

बिग बॉस के सेट पर हाई अलर्ट, सलमान शूट करेंगे वीकेंड का वार, 60 लोग देंगे पहरा
सलमान खान ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया है.

मां बनने को 10 साल तरसीं, सहा मिसकैरेज का दर्द, जुड़वां बच्चों को जन्म देने पर बोलीं एक्ट्रेस
बिग बॉस 18 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में एक्टर अविनाश मिश्रा को अरफीन खान और उनकी पत्नी सारा खान से लड़ाई करते देखा गया.

'कोई कहे एक्शन फिर मैं मर जाऊं...' शाहरुख खान की ख्वाह‍िश, सुनकर टूटेगा दिल
शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह हैं. 2023 में धमाकेदार वापसी कर उन्होंने साल को अपने नाम कर लिया था. अब उन्होंने फिल्मों में काम पर बात की है.

Advertisement

13 साल छोटी शिवांगी को दुल्हन बनाएंगे कुशाल, कंफर्म किया रिश्ता, बोले- शादी कभी भी...
फाइनली, टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने 13 साल छोटी शिवांगी जोशी को डेट करने की खबर को कंफर्म कर दिया है.

'लॉरेंस गैंग से दुश्मनी खत्म करनी है तो 5 करोड़ दो वरना...', सलमान को नए मैसेज में क्या-क्या लिखा है
धमकी के बीच सलमान खान अपने रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग कर रहे हैं. गुरुवार देर रात सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग के लिए मुंबई के फिल्म सिटी पहुंचे थे.

लॉरेंस की धमकियों के बीच शूट पर लौटे सलमान, गैंगस्टर को बिश्नोई समाज का सपोर्ट, दबंग खान को मिलेगी माफी?
सलमान खान बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार शूट करने फिल्मसिटी पहुंचे हैं. सलमान के कंपाउंड में किसी आउटसाइडर को आने की इजाजत नहीं है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement