
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' का क्रेज थिएटर्स में रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फैंस भारी तादाद में उनकी फिल्म देखने पहुंच रहे हैं. संडे का दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी रोचक रहा. क्योंकि इस दिन मोहनलाल की 'एम्पुरान' का मुकाबला सलमान खान की 'सिकंदर' से था. ऐसा माना जा रहा था कि 'एम्पुरान' को 'सिकंदर' के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन क्या सचमुच मोहनलाल की फिल्म पर कोई असर पड़ा है? चलिए आपको बताते हैं.
'एम्पुरान' का 'सिकंदर' से मुकाबला, क्या हुआ कोई नुकसान?
'एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर एक एतिहासिक शुरुआत की थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन इंडिया में नेट 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जो किसी भी मलयालम फिल्म ने आजतक नहीं किया था. इसके बाद फिल्म की रफ्तार और भी तेजी से आगे बढ़ती रही. 'एम्पुरान' ने सिर्फ तीन दिनों में नेट 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला था. संडे को सलमान की 'सिकंदर' रिलीज हुई जिससे माना जा रहा था कि फिल्म के कलेक्शन पर बड़ा असर पड़ेगा. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया.
मोहनलाल का स्टारडम सलमान की फिल्म से टक्कर के बावजूद फैंस के सिर चढ़कर बोला. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, एम्पुरान ने अपने चौथे दिन यानी संडे को नेट 14 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिससे फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 59 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. लेकिन इन आंकड़ो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोहनलाल की 'एम्पुरान' सलमान की 'सिकंदर' से मुकाबले के बावजूद नहीं थमने वाली है.
विवादों में फंसी मोहनलाल की 'एम्पुरान', एक्टर ने मांगी माफी
पिछले दिनों खबर आई थी कि मोहनलाल की एम्पुरान विवादों में फंस गई है. फिल्म में साल 2002 में हुए गुजरात दंगो का जिक्र हुआ. उस विवाद से जुड़े कुछ आपत्तिजनक सीन्स दिखाए गए जिससे मामला काफी बड़ा हो गया. केरल के कई राजनेता फिल्म में दिखाए जाने वाले सीन्स से खुश नहीं थे. इन सभी विवादों के बाद मोहनलाल ने सामने से आकर खुद माफी मांगी थी. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों से माफी मांगी जिन्हें उनकी फिल्म में दिखाए गए सीन्स से दुख पहुंचा था. मोहनलाल के अलावा फिल्म में सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हैं जो खुद इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं.