Advertisement

Lady Singham Trailer: 'लेडी सिंघम' Rani Chatterjee ने धाकड़ अंदाज में Shakti Kapoor को सिखाया सबक, रिलीज हुआ ट्रेलर

शक्ति कपूर और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म का निर्देशन दिलीप गुलाटी ने किया है. वहीं इसके निर्माता सरला अशोक सरोगी हैं. फिल्म के ट्रेलर में शक्ति कपूर और रानी चटर्जी की परफॉर्मेंस देख कर लग रहा है कि फिल्म रिलीज होते ही धमाल मचायेगी.

रानी चटर्जी, शक्ति कपूर रानी चटर्जी, शक्ति कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST
  • शक्ति कपूर-रानी चटर्जी की दमदार परफॉर्मेंस
  • पुलिस ऑफिसर की भूमिका में रानी चटर्जी

अगर आप भी लंबे समय से भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं, तो अब इंतजार की घड़ियां खत्म हुई. रानी चटर्जी के चाहने वालों के लिये गुड न्यूज है. खबर ये है कि रानी जल्द ही बड़े पर्दे पर 'लेडी सिंघम' बनकर जुल्म करने वालों की बैंड बजाती दिखेंगी. हां जी, अब तो आप समझ ही गये होंगे कि हम रानी चटर्जी की नई फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात कर रहे हैं. 

Advertisement

'लेडी सिंघम' का ट्रेलर रिलीज
रानी चटर्जी की अपकमिंग फिल्म 'लेडी सिंघम' (Lady Singham) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सरप्राइज ये है कि ट्रेलर में रानी चटर्जी के साथ बॉलीवुड विलेन शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) भी दिखाई दिये. ट्रेलर में रानी चटर्जी  'लेडी सिंघम' बनकर मार-धाड़ करती दिख रही हैं. यही नहीं, 5 मिनट के ट्रेलर में उन्हें कई दमदार डायलॉग्स भी बोलते हुए देखा गया. 

Sharmaji Namkeen Review: ऋषि कपूर को आखिरी सलाम...'शर्माजी नमकीन' ने साबित किया 'शो मस्ट गो ऑन'

भोजपुरी फिल्म 'लेडी सिंघम' के ट्रेलर में शक्ति कपूर हमेशा की तरह अपनी एक्टिंग से समा बांधते दिखे. वहीं रानी चटर्जी उन्हें अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. ट्रेलर देख कर इतना साफ है कि फिल्म में रानी पुलिस ऑफिसर की भूमिका में लोगों का खूब मनोरंजन करने वाली हैं. वहीं शक्ति कपूर के फैंस उन्हें विलेन के रोल में देखने के लिये बेताब दिख रहे हैं. 

Advertisement

हिजाब विवाद पर राय देकर ट्रोल हुई थीं Harnaaz Sandhu, हेटर्स को दिया करारा जवाब

शक्ति कपूर और रानी चटर्जी स्टारर फिल्म का निर्देशन दिलीप गुलाटी कर रहे हैं. वहीं इसके निर्माता सरला अशोक सरोगी हैं. फिल्म के ट्रेलर में शक्ति कपूर और रानी चटर्जी की परफॉर्मेंस देख कर लग रहा है कि फिल्म रिलीज होते ही धमाल मचायेगी. हांलाकि, शक्ति कपूर इससे पहले 'गोलमाल बा भईया' और 'हम हइ हीरो हिंदुस्तानी' जैसी भोजपुरी फिल्मों में अपना दमखम दिखा चुके हैं. 

आपको 'लेडी सिंघम' का ट्रेलर पसंद आया या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement