Advertisement

लता मंगेशकर ने मशहूर गायक पंडित राजन मिश्र के निधन पर जताया दुख, कोरोना ने ली जान

लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने जब इस बारे में सुना तो वे मायूस हो गईं. अपने ये दुख लता ने फैंस संग भी शेयर किया है और मशहूर सिंगर को ट्रिब्यूट दिया है.

लता मंगेशकर लता मंगेशकर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

बनारस घराने की मशहूर मिश्र बंधुओं की जोड़ी अब हमेशा के लिए टूट गई. रविवार को मिश्र बंधुओं में से बड़े भाई पंडित राजन मिश्र का कोरोना के कारण निधन हो गया. इस खबर से संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लेजेंड्री सिंगर लता मंगेशकर ने जब इस बारे में सुना तो वे मायूस हो गईं. अपना ये दुख लता ने फैंस संग भी शेयर किया है और मशहूर सिंगर को ट्रिब्यूट दिया है.  

Advertisement

लंता मंगेशकर ने ट्विटर पर ये दुखद खबर शेयर की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मुझे अभी पता चला कि बहुत गुणी शास्त्रीय गायक पद्म भूषण, संगीत नाटक अकेडमी पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके पंडित राजन मिश्रा जी का निधन हो गया है. ये सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. इश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. 

 

टूट गई मिश्र बंधुओं की मशहूर जोड़ी

पंडित राजन मिश्र अपने छोटे भाई पंडित साजन मिश्र के साथ खूबसूरत बॉन्डिंग शेयर करते रहे और संगीतमय सफर का आनंद भी साथ में ही लिया. ये एक ऐसा रिश्ता रहा जहां पर दोनों ना सिर्फ संगीत बल्कि एक-दूसरे के हर सुख-दुख में भी साथ खड़े रहे. लेकिन कोरोना की इस महामारी ने इस जोड़ी को तोड़ दिया और अब पंडित साजन मिश्र अकेले पड़ गए.

Advertisement
राजन मिश्र और साजन मिश्र

कोरोना की दूसरी लहर ने सब उजाड़ दिया 

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश को तोड़कर रख दिया. देश के कई सारे बड़े राज्यों की स्वास्थ व्यवस्था औंधे मुंह गिर गई और लोग असहाय हो गए. ये सिलसिला अभी भी जारी है और भारी मात्रा में कोरोना संक्रमण के मामले देशभर में देखने को मिल रहे हैं. कई जगहों पर सख्त लॉकडाउन लगा दिया गया है और लोग एक बार फिर से बेबसी और लाचारी के मंजर में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement