Advertisement

एक्टर सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का निधन, किडनी की बीमारी से लड़ रही थीं जंग

सौमित्र और दीपा चटर्जी की बेटी पॉलोमी बोस ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''बापी (सौमित्र) के नवंबर में हमें छोड़कर जाने के बाद, अब मां ने भी हमारा साथ छोड़ दिया है. वो हमें कहती रहती थीं - प्लीज मुझे जाने दो.''

सौमित्र चटर्जी-दीपा चटर्जी सौमित्र चटर्जी-दीपा चटर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

बंगाली एक्टर सौमित्र चटर्जी की पत्नी दीपा चटर्जी का निधन हो गया है. रविवार सुबह 2.55 बजे दीपा ने सॉल्ट लेक अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली. वह 83 साल की थीं और डायबिटीज और किडनी की बीमारी से जूझ रही थीं. 

बेटी ने की खबर की पुष्टि

सौमित्र और दीपा चटर्जी की बेटी पॉलोमी बोस ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ''बापी (सौमित्र) के नवंबर में हमें छोड़कर जाने के बाद, अब मां ने भी हमारा साथ छोड़ दिया है. वो हमें कहती रहती थीं - प्लीज मुझे जाने दो.''

Advertisement

बता दें कि दीपा चटर्जी पिछले 45 सालों से डायबिटीज की बीमारी से जूझ रही थीं. इसके अलावा उन्हें खून से जुड़ी बीमारी भी थी, जिसका इलाज चल रहा था. कुछ समय पहले किडनी में दिक्कतों के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. उनके परिवार ने पुष्टि की है कि किडनी की समस्या के चलते ही उनका निधन हुआ है. 

नवंबर 2020 में हुआ था सौमित्र का निधन

मालूम हो कि नवंबर 2020 में बंगाली सुपरस्टर रहे दीपा के पति सौमित्र चटर्जी का देहांत हो गया था. उन्हें अक्टूबर में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद कोलकाता में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने वायरस से जंग को जीत लिया था लेकिन उनका दिमाग उनके शरीर का साथ नहीं दे रहा था. कुछ दिन वेंटीलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement