Advertisement

'लियो' से संजय दत्त की झलक देख मची खलबली, थलपति विजय से लेकर कमल हासन तक से कनेक्शन खोज रहे फैन्स

'विक्रम' और 'कैथी' वाले यूनिवर्स में अगली फिल्म 'लियो' होने वाली है. फिल्म में संजय दत्त विलेन के रोल में हैं. उनके बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म से उनकी एक झलक शेयर की है. संजय का लुक और शानदार बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त पॉपुलर हो रहा है. अब फैन्स थ्योरीज ला रहे हैं कि फिल्म में उनका किरदार क्या हो सकता है.

'लियो' में संजय दत्त (क्रेडिट: सोशल मीडिया) 'लियो' में संजय दत्त (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 30 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

इंडियन सिनेमा के पक्के वाले फैन्स के लिए संजय दत्त से अल्टीमेट 'खलनायक' कोई हो ही नहीं सकता. यश के 'के.जी.एफ' वर्ल्ड में संजय की एंट्री कितनी भौकाली थी, ये कोई नहीं भूल सकता. फिल्म से उनका लुक सामने आते ही जनता थिएटर्स में उन्हें यश से भिड़ते देखने के लिए तैयार थी. थिएटर्स में बड़ी स्क्रीन पर अपने फेवरेट 'संजू बाबा' की एंट्री से लेकर, यश के साथ उनके फाइट सीन तक जनता ने तालियों और सीटियों की बरसात जारी रखी. 

Advertisement

अब संजय दत्त साउथ की कई बड़ी फिल्मों में विलेन का रोल कर रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा इस समय 'लियो' की है. डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने 'कैथी' और 'विक्रम' से एक्शन-ड्रामा से भरा धमाकेदार सिनेमेटिक यूनिवर्स तैयार किया है. लियो, इसी यूनिवर्स की नई फिल्म है. फिल्म में हीरो थलपति विजय हैं. टीजर में ही विजय का किरदार, तलवार की धार पर चॉकलेट चढ़ाए, अपने दुश्मनों को 'ब्लडी स्वीट' मौत देने के लिए तैयार दिख रहा था. 'लियो' में उनकी ये टक्कर संजय दत्त से है, ये सोचकर ही मास सिनेमा फैन्स की एक्साइटमेंट के घोड़े दौड़ने लगे हैं. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

संजय दत्त के बर्थडे पर 'लियो' के मेकर्स ने फिल्म से उनकी एक झलक शेयर की है. ये वीडियो देखने के बाद जनता को अपने 'खलनायक' का स्क्रीन पर आग लगा देने वाला अवतार इतना पसंद आ रहा है कि लोग रिपीट कर-करके इसे देख रहे हैं. और बार-बार वीडियो देखती इस फैन जनता ने अब 'लियो' में संजय दत्त के किरदार को लेकर कई थ्योरीज भी बना ली हैं. आइए बताते हैं... 

Advertisement

क्या है संजय दत्त का किरदार?
'लियो' में संजय दत्त एक गैंगस्टर के रोल में हैं. रिपोर्ट्स और फिल्म का टीजर इशारा करते हैं कि वो एक ड्रग-लॉर्ड हैं यानी उनका ड्रग्स का कारोबार है. मेकर्स ने ये भी रिवील कर दिया है कि फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम एंटनी दास है

लियो के पहले गाने 'ना रेडी' का वीडियो ध्यान से देखने पर, फुल एनर्जी में डांस करते विजय के पीछे आपको दीवार पर एक नाम दिखता है- 'एंटनी दास एंड कंपनी'. यानी जिस जगह पर विजय डांस कर रहे हैं वो संजय के एंटनी दास का एरिया है. यानी या तो विजय का किरदार, एंटनी के लिए काम करता था या साथ में. क्या दोनों भाई भी हो सकते हैं?

हीरो और विलेन का कनेक्शन 
'लियो' के शूट से आई तस्वीरों को देखें तो, दोनों एक्टर्स के दो अलग-अलग लुक नजर आए थे. ये लुक दो अलग-अलग टाइम के लगते हैं. एक में दोनों एक्टर्स के बाल-दाढ़ी काले हैं और यंग लग रहे हैं. दूसरे में दोनों एक्टर्स के बालों में सफेदी और चेहरे पर उम्र का असर दिखता है. 'लियो' के टीजर में विजय जब तलवार लिए लड़ाई की तैयारी कर रहे हैं, तो इसी बाद वाले लुक में हैं. 

Advertisement
थलपति विजय और संजय दत्त (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

फैन्स की थ्योरी ये है कि फिल्म की कहानी में दो टाइमलाइन हैं. अपनी यूथ वाले दिनों में विजय का किरदार भी गैंगस्टर था, लेकिन किसी घटना के बाद बदल गया. लेकिन उसके पुराने दिनों से निकले प्रेत अब उसके प्रेजेंट को डिस्टर्ब करने आ रहे हैं. क्या एंटनी दास ही इन प्रेतों का राजा है? और क्या दोनों भाई हैं? चांस तो बहुत तगड़ा है! 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

क्या एंटनी और विक्रम भाई हैं?
लोकेश कनगराज की विक्रम पिछले साल रिलीज हुई थी और आज फैन्स में ये फिल्म एक अलग कल्ट है. कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फाजिल स्टारर इस फिल्म में एक्शन और स्वैग का एक अलग ही लेवल था. पक्के वाले फैन्स को याद होगा कि फिल्म में एक्स ऑफिसर विक्रम (कमल हासन) का कोडनेम 'ईगल' था. 

अब नए वीडियो में संजय की एंट्री पर आपको उनके आगे एक बड़ा सा ईगल नजर आता है. एक थ्योरी ये भी है कि विक्रम और एंटनी में कुछ कनेक्शन है. एंटनी के इंट्रोडक्शन वीडियो का बैकग्राउंड स्कोर एंड में विक्रम के कैरेक्टर वाले म्यूजिक से काफी मिलता है. ये इस बात का बड़ा इशारा है कि दोनों किरदारों में कुछ तो कनेक्शन है. 

Advertisement
क्रेडिट: सोशल मीडिया

एक और थ्योरी है कि एंटनी वाले वीडियो में ईगल के आगे कैंडल जल रही है, जैसा मृत व्यक्ति की याद में किया जाता है. 'विक्रम' में कमल का किरदार लोगों की नजर से छिपने के लिए, पहले अपने मरने का नाटक करता है. शायद एंटनी के काम में विक्रम पहले बहुत बड़ी दिक्कत रह चुका हो. और अब उसकी फेक मौत के वायरल वीडियो को सच मानकर एंटनी को दोबारा से कारोबार बढ़ाने की हीम्मत आई हो! कुछ फैन्स की थ्योरी ये भी है कि एंटनी और विक्रम भाई हैं. लेकिन ऐसा होने के चांस कम हैं. 

एंटनी और रोलेक्स का कनेक्शन
संजय दत्त के इंट्रोडक्शन वीडियो में एक सीन है, जिसमें भीड़ के बीच दो लोग चलते नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे दो गैंग लीडर्स अपने लोगों के बीच मिल रहे हैं. कुछ फैन्स का मानना है कि दोनों में से एक तो एंटनी यानी संजय दत्त हैं. जबकि दूसरा व्यक्ति है रोलेक्स भाई. 'विक्रम' के एंड में रोलेक्स भाई बने, तमिल स्टार सूर्या की एंट्री ने पहले ही फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा रखी है. अगर 'लियो' में ये सच हुआ कि रोलेक्स और एंटनी भाई हैं, तो थिएटर्स में जनता का शोर-शराबा देखने लायक होगा. 

Advertisement

'कैथी' के विलेन का भाई 
लोकेश के गैंगस्टर यूनिवर्स की पहली फिल्म 'कैथी' थी. ये फिल्म देख चुके लोग, कहानी के विलेन अम्बु (एक्टर अर्जुन दास) को नहीं भूल सकते. लेकिन ये बहुत कम लोगों को याद होगा कि अम्बु का पूरा नाम 'अम्बु दास' था. बात कनेक्शंस की चल रही है तो, ये भी चांस है कि अम्बु और एंटनी का कोई कनेक्शन हो. 

क्रेडिट: सोशल मीडिया

'लियो' को लेकर पहले ही इंडियन सिनेमा फैन्स बहुत एक्साइटेड थे. पहले टीजर में विजय के 'ब्लडी स्वीट' वायलेंट किरदार और नए वीडियो में संजय दत्त की झलक देखने के बाद तो फैन्स क्रेजी ही हो गए हैं. थ्योरीज कहती हैं कि लोकेश कनगराज के यूनिवर्स में संजय दत्त का किरदार, पहले आ चुके किसी किरदार से तो जरूर जुड़ा होगा. ये कनेक्शन तो 19 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा. लेकिन तब तक हर नए प्रोमो और पोस्टर के साथ लोकेश कनगराज, फैन्स को जिस तरह कहानी में घुसने का मौका दे रहे हैं, वो बताता है कि 'लियो' के लिए क्रेज बहुत तगड़ा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement