Advertisement

प्र‍ियंका की पार्टी में छाईं लिली सिंह, पहनी मेन्स शेरवानी, जानें कितनी है कीमत?

आउटफिट्स के साथ लिली की इस मिक्सिंग ने फैशन पुलिस को इंप्रेस किया. स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए लिली ने मेन्स शेरवानी को पहन क्लासिकल ट्रैडिशनल दिवाली लुक फ्लॉन्ट किया था. लिली का ये सुपर फैशनेबल अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया. लिली ने अपने रॉकिंग शेरवानी लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

प्रियंका चोपड़ा-लिली सिंह प्रियंका चोपड़ा-लिली सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • लिली सिंह का दिवाली लुक हुआ वायरल
  • मेन्स शेरवानी पहने आईं नजर

इंडो कनाडियन यूट्यूबर और टॉक शो होस्ट लिली सिंह ने इस दिवाली प्रियंका चोपड़ा के साथ पार्टी की थी. लिली की प्रियंका संग तस्वीरें वायरल हुई थीं. इस दिवाली पार्टी में लिली का फैशन सेंस सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहा था. लिली ने अपने दिवाली लुक में मेजर एक्सपेरिमेंट किया था. लिली ने बेल बॉटम्स को मेन्स शेरवानी के साथ टीमअप किया था.

Advertisement

लिली ने दिवाली पार्टी में पहनी मेन्स शेरवानी
आउटफिट्स के साथ लिली की इस मिक्सिंग ने फैशन पुलिस को इंप्रेस किया. स्टीरियोटाइप को तोड़ते हुए लिली ने मेन्स शेरवानी को पहन क्लासिकल ट्रैडिशनल दिवाली लुक फ्लॉन्ट किया था. लिली का ये सुपर फैशनेबल अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया. लिली ने अपने रॉकिंग शेरवानी लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं.

दिसंबर में स्पेन रवाना हो सकते हैं Shah Rukh Khan, Deepika Padukone संग पठान की शूटिंग करेंगे शूरू!
 

लिलि ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- ये दिवाली मिक्सिंग मैचिंग के बारे में है. वो जो कि बहुत ज्यादा फेमिनन नहीं है. देसी कपड़ों की वजह से मैं काफी स्ट्रेस में रही हूं. मैं शॉर्ट टॉप, हैवी लहंगा पहनते हुए सेल्फ कॉन्सियस हो जाती हूं. लेकिन मैं हमेशा इसे करने के लिए बाध्य हो जाती हूं. अब तक तो. मैंने सोचा क्यों मेन्स की शेरवानी को बेल बॉटम के साथ मिक्स नहीं कर सकते? पिछली जूम मीटिंग से एक ब्लाउज और हील्स. जवाब मिला- आप कर सकते हैं.

Advertisement

दिलबर गर्ल नोरा फतेही का नया गाना Kusu Kusu रिलीज, फैंस हुए दीवाने
 

तस्वीरों में लिली शिफोन beige शर्ट, सॉफ्ट पिंक बेल बॉटम पैंट्स, ऑफ व्हाइट शेरवानी जैकेट में नजर आ रही हैं. लिली की ओपन शेरवानी जैकेट में मल्टी कलर सिल्क थ्रेड एंब्रॉयडरी का काम हुआ है. अपने इस लुक को लिली ने हाई हील्स, ब्रेड हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है. सिंपल नोज रिंग, गोल्डन झुमके, चोकर नेकपीस, बैंगल्स लिली के लुक को निखार रहे हैं. लिली सिंह की इस शेरवानी जैकेट की कीमत 55 हजार है. इसे अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement