Advertisement

Lock Upp: सारा के बाद दूसरी शादी भी कर चुके अली मर्चेंट, खोला बड़ा राज, होने जा रहा तलाक

Kangana Ranaut show Lock Upp: कंगना रनौत के शो में एक और शॉकिंग कन्फेसन सामने आया है. अली मर्चेंट ने अपनी मैरिज लाइफ से जुड़ा एक और सीक्रेट शेयर किया है. अली के मुताबिक उनकी दूसरी पत्नी अनम मर्चेंट के साथ भी उनका तलाक होने जा रहा है. अली ने इसके पीछे की वजह भी बता दी है.

अली मर्चेंट अली मर्चेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST
  • अली मर्चेंट ने खोला बड़ा राज
  • दूसरी पत्नी संग भी 5 साल का रिश्ता खत्म

Kangana Ranaut show Lock Upp: कंगना रनौत का शो लॉकअप बहुत नाम कमा रहा है. शो से फैंस एंटरटेन हो रहे हैं. हाल ही में शो ने 300 मिलियन व्यूज भी पूरे कर लिए. हाल ही में जजमेंट डे के मौके पर कंगना ने कंटेस्टेंट्स को खुद को सेव करने का मौका दिया. इस दौरान कंटेस्टेंट्स को बज़र दबाकर अपना एक सीक्रेट शेयर करना था. अली मर्चेंट ने सबसे पहले बज़र दबाया और अपने आप को एलिमिनेशन से बचाया. इस दौरान उन्होंने अपनी सेकेंड वाइफ अनम मर्चेंट संग डिवोर्स पर बात की.  

Advertisement

टूट चुकी है अली की दूसरी शादी भी

अली ने कहा- मैं हमेशा से शादी कर के सेटल होना चाहता था. साल 2016 में मेरी अरेंज मैरिज की गई. साल 2021 में हम अलग हो गए. जिस लड़की से मेरी शादी की गई वो एक रूढ़ीवादी परिवार का हिस्सा थी. मैं साल 2015 में डीजे से जुड़ गया था. नाइटलाइफ का करियर, कन्सर्ट्स का एक्जपोजर, किसी भी मुस्लिम के लिए ये इंडस्ट्री बहुत टफ है. जब मेरी शादी हुई थी उस समय मुझे कुछ शोज ही मिलते थे. मुझे एक्टिंग प्रोजेक्ट्स नहीं मिलते थे. मेरे छोटे-मोटे बिजनेस भी थे. लेकिन मेरी वाइफ को मेरी इस नाइटलाइफ से दिक्कत थी. वो चाहती थी कि या तो मैं एक्टर बनूं या फिर बिजनेसमैन बनूं. 

Lock Upp: मुनव्वर फारूकी की मां ने पी लिया था एसिड, दर्दनाक कहानी सुन निकले कंगना रनौत के आंसू

Advertisement

जैसे ही कुछ साल बीते, मेरी DJ-ing लाइफ अच्छी चलने लगी. मैं थोड़ा बेहतर सर्वाइव करने लगा. मुझे बड़े-बड़े कंसर्ट्स के लिए परफॉर्म करने के लिए इनवाइट किया जाने लगा. मैं अपनी वाइफ से पूछा- तुम्हें मुझपर गर्व क्यों नहीं होता? वो ज्यादा खुश नहीं थी. हमारी फिलॉसफी मैच नहीं कर पाई. हमारे परिवार ने सजेस्ट किया कि बच्चे कर लो तो सारी समस्या दूर हो जाएगी. 

Indias Got Talent 9: इंडियाज गॉट टैलेंट विनर बने मनुराज, कभी बांसुरी खरीदने को नहीं थे पैसे

अली का दूसरी बार हुआ तलाक

इस बात से कंगना शॉक हुईं. उन्होंने अली से पूछा कि सारा के बाद आपने फिर से शादी की थी और किसी को पता भी नहीं चला कि आपका तलाक हो गया है? इसपर अली ने कहा- ''नहीं, मेरी दूसरी शादी के बारे में तो सभी को पता है लेकिन इस बारे में नहीं पता है कि मेरा मेरी पत्नी के साथ तलाक हो गया है.'' बता दें कि साल 2010 में अली ने सारा खान से शादी की थी. लेकिन ये शादी सिर्फ 1 साल ही चल पाई थी. साल 2011 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद साल 2016 में अली ने अनम से शादी की. लेकिन अली के मुताबिक 5 साल बाद यानि साल 2021 में वे अलग हो गए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement