Advertisement

Kangana Ranaut Lockupp: क्यों सारा संग नहीं चल पाया अली मर्चेंट का रिश्ता, बताई सच्चाई

जब सारा ने शो में एंटर किया उस समय वे अली संग रिलेशनशिप में थीं. मगर शो में एंटर करने के बाद सारा की नजदीकियां शो के कंटेस्टेंट अस्मित पटेल संग बढ़ने लगीं. इसके बाद अली ने शो में एंटर किया और सारा संग शादी कर ली. लेकिन इसके बाद भी बात बन नहीं पाई.

सारा खान सारा खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST
  • सारा खान संग अली मर्चेंट ने रिश्ते पर की बात
  • कंगना के लॉकअप में बताई रिश्ते की सच्चाई

कंगना रनौत का शो लॉकअप खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. शो में सारा खान तो पहले से थीं. अब उनके एक्स-हसबैंड अली मर्चेंट ने भी शो में एंटर कर लिया है. अली को शो में देखकर सारा हैरान रह गई हैं. अली ने शो में एंटर करते ही सारा संग अपने बिगड़े रिश्ते पर बात की. उन्होंने शो की कंटेस्टेंट पायल रोहतगी को अपने दिल का हाल बयां किया. उन्होंने उस फेज के बारे में बातें कीं जब सारा संग उनके रिश्ते में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. 

Advertisement

अली ने पायल को बताई सच्चाई

अली ने बताया कि इसकी शुरुआत तब हुई थी जब दोनों ने सलमान खान के शो बिग बॉस में पार्टिसिपेट किया था. बात बिग बॉस 4 की है. जब सारा ने शो में एंटर किया उस समय वे अली संग रिलेशनशिप में थीं. मगर शो में एंटर करने के बाद सारा की नजदीकियां शो के कंटेस्टेंट अस्मित पटेल संग बढ़ने लगीं. इसके बाद अली ने शो में एंटर किया और सारा संग शादी कर ली. शादी करने के बाद दोनों ने साथ में कुछ वक्त बिताया और अली शो से बाहर हो गए. इस दौरान अली ने नोटिस किया कि जैसे ही वो शो से बाहर आए सारा की नजदीकियां अस्मित संग फिर से बढ़ती नजर आईं. 

 

 

मीडिया में हर तरफ खबर फैल गई. सब लोग इस रिलेशनशिप पर बात करने लगे. कोई इसे पब्लिसिटी स्टंट बताता तो कोई कुछ और कहता. अस्मित भी सारा से खफा थे. इसलिए उन्होंने भी सारा को चीट करने की ठानी. उन्होंने कल्ब में एक लड़की से मुलाताक की और उसे रिलेशनशिप के लिए अप्रोच किया. मगर उसके बाद भी अली के दिमाग से सारा निकल नहीं पाईं. वे आज भी समझने की कोशिश करते हैं कि दोनों के बीच आखिर क्या हुआ. 

Advertisement

Aamir Khan Birthday: किरण राव से तलाक, फातिमा संग अफेयर के चर्चे, पहली बार आमिर खान ने बताया सच

अली अब पहले से खुश

अली ने बताया कि सारा से अलग होने के बाद उनकी भी छवि को नुकसान हुआ. उन्हें काम भी नहीं मिल रहे थे. अली के परिवार वाले भी सारा संग उनके रिश्ते को लेकर कभी खुश नहीं रहे. अली की माली हालत भी उस समय ठीक नहीं थी. उनके पास केवल 2-3 लाख रुपये की सेविंग्स बची थीं. हालांकि अब अली खुश हैं कि वे उस वक्त को पीछे छोड़ चुके हैं और रिलेशनशिप्स के मामले में पहले से ज्यादा मैच्योर हो चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement