Advertisement

Film Wrap: LSD 2 का टीजर रिलीज, जाह्नवी-अर्जुन के लव रिलेशनशिप को बोनी की मिली मंजूरी?

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास, बोनी कपूर के नए इंटरव्यू में सनसनी मचा दी है. फिल्म मेकर ने इतने नए खुलासे किए हैं कि हर कोई इसे सुन हैरान रह गया है. बोनी ने बातचीत में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के लव रिलेशनशिप पर भी बात की है. उन्होंने अपने और श्रीदेवी की रिश्ते के बारे में भी कई सच्चाई बयां की है.

LSD 2 Teaser grab, Boney kapoor LSD 2 Teaser grab, Boney kapoor
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास, बोनी कपूर के नए इंटरव्यू में सनसनी मचा दी है. फिल्म मेकर ने इतने नए खुलासे किए हैं कि हर कोई इसे सुन हैरान रह गया है. बोनी ने बातचीत में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के लव रिलेशनशिप पर भी बात की है. उन्होंने अपने और श्रीदेवी की रिश्ते के बारे में भी कई सच्चाई बयां की है. वहीं लव सेक्स और धोखा 2 का टीजर रिलीज हुआ. फिल्म का पहला पार्ट 14 साल पहले आया था. बालाजी टेलिफिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में उर्फी जावेद भी दिखाई देंगी. फिल्म ट्रांसजेंडर, सेक्स रिलेशनशिप, रिएलिटी शोज की मिली जुली कहानियों पर बेस्ड होगी. 

Advertisement

करीना-तब्बू की 'क्रू' ने किया बड़ा धमाका, पहले वीकेंड में की इन हिट्स से ज्यादा कमाई, बनाएगी ये रिकॉर्ड

करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'क्रू' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. तीन दमदार एक्ट्रेसेज के लीड रोल वाली इस फिल्म के ट्रेलर में कॉमेडी का सॉलिड डोज नजर आया. 'क्रू' के गाने भी आते ही छा गए और काफी पॉपुलर हुए. इन फैक्टर्स के दम पर करीना और तब्बू की फिल्म ने पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाल मचाना शुरू कर दिया. 

जब रिद्धिमा की शादी में बारटेंडर बने Salman Khan, हुआ ऐसा क्राइसिस, ऋषि कपूर बोले 'तू निकल वहां से'

ईशा अंबानी की शादी में मेहमानों को खाना सर्व करते हुए बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें तो सभी को याद होंगी. मगर अब नीतू कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी की शादी का एक अनसुना किस्सा बताया है. नीतू ने बताया कि रिद्धिमा की शादी में सलमान खान बारटेंडर बन गए थे. और उनके इस नए 'रोल' की वजह से ऐसी समस्या खड़ी हो गई थी कि ऋषि कपूर को, सलमान को वहां से हटाने जाना पड़ा था. 

Advertisement

अर्जुन-जाह्नवी के रिलेशनशिप से पिता बोनी कपूर को ऐतराज? बोले- आज कल के बच्चे...

कपूर खानदान का हिंदी सिनेमा में बड़ा योगदान रहा है. यही वजह है कि कपूर परिवार के स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. बोनी कपूर के नए इंटरव्यू में सनसनी मचा दी है. फिल्म मेकर ने इतने नए खुलासे किए हैं कि हर कोई इसे सुन हैरान रह गया है. बोनी ने बातचीत में जाह्नवी कपूर और अर्जुन कपूर के लव रिलेशनशिप पर भी बात की है.

LSD 2 Teaser: स्कैंडल, रियलिटी शो और शॉकिंग सीन्स के साथ 14 साल बाद आ रहा है सीक्वल

दिबाकर बैनर्जी ने फिर वही काम कर दिया है जो उन्होंने 2010 में किया था. जब उनकी फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' (LSD) थिएटर्स में पहुंची थी, तो देखने वालों का रिएक्शन, मुंह खुला रह जाने से लेकर पसीने छूट जाने तक के स्केल पर काफी अलग-अलग था. 

'मैं तुमसे प्यार नहीं करता', बोलकर तोड़ दी थी सगाई, बीता कल याद कर भावुक हुई एक्ट्रेस

सनी लियोनी शादीशुदा हैं. डेनियल वेबर से हुई उनकी लव मैरिज को कई साल हो चुके हैं. कपल के बच्चे भी हैं. लेकिन डेनियल से पहले सनी की जिंदगी में कोई और था, जिससे उनकी सगाई भी होने वाली थी. सनी और वो शख्स एक दूसरे से प्यार करते थे, और शादी करने वाले थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि ये रिश्ता टूट गया. 

Advertisement

श्रीदेवी संग करनी थी रोमांटिक सीन की शूटिंग, बोनी थे प्रोड्यूसर, एक्टर बोला- डर लगता था

एक्टर महेश ठाकुर ने श्रीदेवी के साथ मालिनी अय्यर सीरियल में काम किया है. दोनों पति पत्नी के रोल में नजर आए थे. इस सीरियल को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया था. तो वहीं सतीश कौशिक इस शो के डायरेक्टर थे. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में महेश ने बताया कि सेट पर श्रीदेवी से सब कितना डरते थे. कोई उनके आसपास भी नहीं फटकता था. महेश बोले- वो एकदम स्वीहार्ट थीं. वो मेरे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगी. सबसे प्यारी आर्टिस्ट जिनके साथ मैंने काम किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement