
शिव की भक्ति के लिए कोई एक दिन तय नहीं है, पर महाशिवरात्रि का दिन सबसे खास माना जाता है. शिव भक्तों के प्रिय भगवान शिव का महापर्व महाशिवरात्रि आज यानि 1 मार्च को मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिर मंत्रोच्चारण, आरती और मंदिर की घंटी के स्वरों से गूंजायमान है.
श्रद्धालु, शिव की भक्ति में मग्न हैं. भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कतारें लगी हुई हैं. लोग हाथ में फूल और प्रसाद लिए शिव के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे पावन मौके पर शिव के भक्ति गीतों को सुनने में अलग ही आनंद आता है.
Rani Chatterjee ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, चूड़ियां-मांग टीके में छाया एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक
महाशिवरात्रि जैसे खास अवसर के लिए ही भोजपुरी सिंगर्स ने कुछ गाने बनाए हैं. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, आम्रपाली दुबे जैसे हिट भोजपुरी स्टार्स पर फिल्माए भगवान शिव के ये गीत सुनने के लिए इससे बेहतर मौका और क्या हो सकता है.
आइए आप भी सुनें शिव की भक्ति से ओत-प्रोत इन भक्ति गीतों को.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया 'बम बम बोल रहा है काशी' गीत शिव की भक्ति में झूमने को मजबूर कर देता है.
रितेश पांडे का गीत बम भोले महाशिवरात्रि के लिए सटीक भक्ति गीत है.
भोजपुरी सिंगर खुशबू उत्तत प्रवीण का यह गाना शिवरात्रि कईले बानी भक्तों के लिए प्रसाद स्वरूप है.