Advertisement

Mahesh Babu Family: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर परिवार से हैं महेश बाबू, 1 साल में 3 मौतों से लगा सदमा

2022 महेश बाबू के लिए इमोशनल ट्रॉमा लेकर आया, उन्होंने अपने 3 करीबियों को खोया. सबसे पहले भाई रमेश बाबू का निधन हुआ, फिर मां इंदिरा चल बसीं और अब पिता कृष्णा ने भी अंतिम सांस ले ली. एक साल में इतना सब कुछ झेल रहे महेश बाबू की हालत क्या होगी, ये बात शायद ही कोई समझ सकता है.

महेश बाबू अपने पिता के साथ महेश बाबू अपने पिता के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

किसी करीबी को खोने का गम इतना बड़ा है उससे उभरने में सालों लग जाते हैं. जरा सोचिए उस शख्स पर क्या बीत रही होगी जिसने 1 ही साल में अपने परिवार को उजड़ते देखा है. घर में एक नहीं बल्कि 3 मौतों को देखा है. यहां साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की बात हो रही है. 2022 उनके लिए बड़ा इमोशनल ट्रॉमा लेकर आया, जहां उन्होंने अपने 3 करीबियों को खोया. 

Advertisement

महेश बाबू के पिता का निधन

सबसे पहले भाई रमेश बाबू का निधन हुआ, फिर मां इंदिरा चल बसीं और अब पिता कृष्णा ने भी अंतिम सांस ले ली. एक साल में इतना सब कुछ झेल रहे महेश बाबू की हालत क्या होगी, वो किस इमोशनल ब्रेकडाउन से गुजर रहे होंगे, ये बात शायद ही कोई समझ सकता है. भाई और मां की मौत के बाद ही महेश बाबू बुरी तरह टूट गए थे. साल के खत्म होते होते 14 नवंबर 2022 को पिता भी महेश बाबू को अकेला छोड़ अलविदा कह गए.

दुख की इस घड़ी में फैंस महेश बाबू और उनके परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं. महेश बाबू के परिवार की बात चली है तो जानते हैं उनकी फैमिली में कौन कौन हैं.

महेश बाबू के परिवार में कौन कौन?

Advertisement

-महेश बाबू के पिता कृष्णा ने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी इंदिरा से उनके 5 बच्चे हुए. इनमें महेश बाबू, रमेश बाबू, पद्मावती, मंजुला, प्रियदर्शिनी शामिल हैं. कृष्णा की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस विजय निर्मला थीं. 

महेश बाबू अपनी मां के साथ

 

-रमेश बाबू फिल्म प्रोड्यूसर, एक्टर थे. 8 जनवरी 2022 को उनका निधन हुआ था. तेलुगू सिनेमा में उनका अहम योगदान था. 56 साल की उम्र में लिवर की बीमारी के चलते उनका देहांत हुआ.

-महेश बाबू को तो सभी जानते हैं. वे तेलुगू सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार हैं. महेश बाबू ने 2005 में एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर से शादी रचाई. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं. 

महेश बाबू अपनी पत्नी-बच्चों के साथ

-महेश बाबू की बहन पद्मावती ने गल्ला जयदेव से शादी रचाई. जयदेव जाने माने राजनेता और उद्योगपति हैं. कपल के दो बच्चे हैं. एक बेटा (सिद्धार्थ गल्ला) राजनेता है और दूसरा बेटा (अशोक गल्ला) एक्टर है.

-मंजुला पेशे से एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. वे तेलुगू सिनेमा में एक्टिव हैं. मंजुला ने प्रोड्यूसर और एक्टर संजय स्वरूप से शादी रचाई. उनकी एक बेटी है. मंजुला की अपनी भाभी नम्रता संग अच्छी पटती है. मंजुला मेडिटेटर भी हैं जो पिछले 20 सालों मैडिटेशन कर रही हैं.

-महेश बाबू की छोटी बहन प्रियदर्शनी इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. मगर उनकी शादी एक्टर-प्रोड्यूसर सुधीर बाबू से हुई. कपल के दो बच्चे हैं.

Advertisement

-बात करते हैं महेश बाबू की सौतेली मां और उनके पिता की दूसरी पत्नी विजय निर्मला की. विजय पेशे से एक्ट्रेस,  डायरेक्टर, प्रोड्यूसर थीं. 6 दशक के करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा मूवीज में काम किया था. उनकी पहली शादी कृष्ण मूर्ति से हुई थी. इस शादी से उनका एक बेटा नरेश है, जो कि एक्टर है. बाद में विजय और कृष्णा ने शादी की. 73 साल में विजया का 2019 में निधन हो गया था.

महेश बाबू के परिवार के बारे में तो आप जान गए. अब दुआ कीजिए एक्टर जल्द से जल्द अपनों को खोने के गम से उभर पाएं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement