Advertisement

58 की उम्र में चौथी शादी को तैयार एक्टर, एक्ट्रेस संग लिप-लॉक वीडियो देख भड़की तीसरी पत्नी बोलीं- इतना नीचे कैसे गिर सकते हैं

कन्नड़ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं. एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट किया, जहां वो एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश संग लिप-लॉक करते दिख रहे हैं. वहीं उन्होंने चौथी शादी का भी ऐलान किया है. लेकिन इस खबर से उनकी तीसरी पत्नी का गुस्सा भड़क गया है. उन्होंने कहा- वो ऐसा नही होने देंगी.

नरेश, पवित्रा लोकेश, राम्या रघूपति नरेश, पवित्रा लोकेश, राम्या रघूपति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

कन्नड़ फिल्म स्टार नरेश बाबू फिर से शादी करने को तैयार हैं. एक्टर ने नए साल के मौके पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. जहां वो अपनी लेडी लव, एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ लिप-लॉक करते भी दिखाई दे रहे थे. ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिस पर नरेश बाबू की तीसरी वाइफ राम्या रघूपति ने अपना रिएक्शन भी दे दिया. राम्या ने गुस्सा जताते हुए कहा कि वो ये शादी कभी नहीं होने देंगी. 
 
एक्ट्रेस संग किया लिप-लॉक
नरेश और पवित्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन की झलक दिखाने का दावा किया है. वीडियो में नरेश और पवित्रा को एक केक काटते, एक-दूसरे को खिलाते और नए साल का स्वागत करते दिख रहे हैं. वीडियो में कपल के पीछे आतिशबाजी से आसमान चमकता दिखाई दे रहा है. वीडियो के अंत में 'जल्द ही शादी हो रही है' लिखते हुए नरेश ने पवित्रा नरेश को टैग भी किया है. वीडियो शेयर करते हुए नरेश ने लिखा, 'नया साल. नई शुरुआत. आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. आप सभी को नया साल मुबारक. 

Advertisement

 

भड़की तीसरी पत्नी
नरेश और पवित्रा का ये वीडियो तुरंत वायरल हो गया. इस वीडियो पर नरेश की तीसरी पत्नी राम्या रघूपति ने एतराज जताया. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक राम्या ने कहा- वो इतना नीचा कैसे गिर सकते है. वो तीसरी शादी कैसे कर सकते हैं. मैं उन्हें ये शादी नहीं करने दूंगी. हमारा अभी तक डिवोर्स नहीं हुआ है. वो पहले ही तीन शादियां कर चुके हैं, हमारा एक बच्चा भी है. 

चप्पलों से की थी पिटाई

रिपोर्ट्स की मानें तो राम्या ने बताया कि नरेश ने उन पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का इल्जाम लगाया था. नरेश ने राम्या पर दिवंगत सुपरस्टार कृष्णा के साथ रिश्ते में होने का आरोप लगाया था और अलग होने की बात कही थी. नरेश ने एक लव लेटर भी दिखाया था, जिसे राम्या ने फर्जी बताया और कहा कि इसपर उनके जाली साइन किए हुए हैं. बीते साल जुलाई में ही राम्या ने नरेश और पवित्रा को होटल से निकलते हुए लिफ्ट में पकड़ा था. राम्या ने उन्हें देखते ही चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी थी. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.  
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement