
मलयाली इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. लेजेंडरी एक्टर इनोसेंट अब हमारे बीच नहीं रहे. 26 मार्च को उन्होंने अंतिम सांस ली. वे 3 मार्च से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें कोरोना हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इलाज के दौरान उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. आखिर में उन्हें दिल का दौरा पड़ा.
एक्टर इनोसेंट का निधन
कई दिनों तक बीमारी से जूझने के बाद एक्टर ने दुनिया को अलविदा कहा. उनकी उम्र 75 साल थी. एक्टर के निधन की खबर से सेलेब्स और फैंस के बीच गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर सुबह-सुबह दिग्गज एक्टर की मौत की खबर जानकर हर कोई हैरान रह गया है. फैंस और फिल्मी सेलेब्स एक्टर को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने लेजेंडरी एक्टर के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. एक्टर दुलकर सलमान, मोहनलाल, पृथ्वीराज, खुशबू सुंदर समेत सेलेब्रिटीज ने इनोसेंट को श्रद्धांजलि दी है.
कॉमिक रोल्स में थे सबसे फेवरेट
इनोसेंट ने 1972 में फिल्म Nrityashala से एक्टिंग डेब्यू किया था. अपने 5 दशक के करियर में उन्होंने हर तरह के रोल्स किए. मगर कॉमेडी रोल्स में उनका कोई सानी नहीं था. एक्टर इनोसेंट को आखिरी बार फिल्म Kaduva में देखा गया था. इसके लीड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन थे. इनोसेंट की आखिरी फिल्म Paachuvum Athbhuthavilakkum होगी. ये अभी रिलीज नहीं हुई है. उन्होंने Laughter in the Cancer Ward नाम की बुक भी लिखी थी.
इनोसेंट एक्टर होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी थे. वे खासतौर पर मलयाली फिल्मों में काम करते थे. एक्टर ने तमिल, कन्नड़, हिंदी, इंग्लिश फिल्मों में भी काम किया था. कॉमेडी रोल्स में उन्हें काफी पसंद किया गया था. अपने 5 दशक के करियर में उन्होंने 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. इनोसेंट को मलयालम सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियंस में गिना जाता था. वे कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल्स में भी दिखे थे.उन्होंने कुछ ऑफबीट फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं, मगर ये सभी सक्सेसफुल नहीं रहीं.
इनोसेंट कैंसर सर्वाइवर थे. दिग्गज एक्टर ने एक्टिंग के साथ राजनीति में भी कदम रखा था. 2014 के लोकसभा चुनाव में इनोसेंट ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में त्रिशूर जिले के चलाकुडी लोकसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. 2019 के लोकसभा चुनावों में वे हार गए थे.
अलविदा लेजेंडरी एक्टर इनोसेंट.