Advertisement

'परिचय के 20 मिनट बाद करने लगे Kiss', रेप केस में फंसे मलयालम एक्टर Vijay Babu की बढ़ी मुसीबत

रेप केस के मामले में मलयालम एक्टर विजय बाबू की मुसीबतें और बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिनों पहले मलयालम एक्ट्रेस ने विजय पर रेप का आरोप लगाया था. अब एक अन्य मह‍िला व‍िजय के ख‍िलाफ गंभीर आरोप के साथ सामने आई हैं. मह‍िला ने विजय बाबू के ख‍िलाफ सोशल मीड‍िया पेज पर बयान दिया है.

व‍िजय बाबू व‍िजय बाबू
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली,
  • 30 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST
  • मलयालम एक्टर पर रेप केस दर्ज
  • एक्ट्रेस के बाद अब दूसरी मह‍िला ने लगाया आरोप
  • फरार हैं एक्टर!

मलयालम एक्टर विजय बाबू पर एक मलयालम एक्ट्रेस के रेप केस का मामला चल रहा है. मलयालम एक्ट्रेस ने विजय पर उनके साथ बलात्कार करने का गंभीर आरोप लगाया है. केस दर्ज किए जाने के बाद पुल‍िस ने एक्टर का लुक आउट नोट‍िस जारी किया था. इस नोट‍िस के जारी होने के बाद एक्टर विजय बाबू ने अग्र‍िम जमानत के लिए केरल हाई कोर्ट का रुख किया. लेक‍िन इससे पहले क‍ि एक्टर की जमानत याच‍िका पर बात आगे बढ़ती, एक अन्य मह‍िला ने विजय पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं.  

Advertisement

मिलने के 20 मिनट बाद ही करने लगे बदतमीजी: पीड़‍िता

बताया जा रहा है क‍ि कोच्च‍ि में एक्टर के ख‍िलाफ केस दर्ज किए जाने के बाद एक्टर विदेश भाग गए हैं. वहीं अब एक अन्य मह‍िला ने भी एक्टर पर #Metoo आरोप लगाए हैं. सोशल मीड‍िया पेज Me Too Kerala पर एक मह‍िला ने विजय बाबू के ख‍िलाफ लिखा क‍ि 20 मिनट के पर‍िचय के बाद ही एक्टर मह‍िला को किस करने की कोश‍िश करने लगा था. 

बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने वाली हैं Zareen Khan? एक साल से एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट

मह‍िला ने ये भी कहा क‍ि उस घटना के बाद वह इतना डर गईं क‍ि अपने आप को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखा. मह‍िला ने ये भी बताया क‍ि अब वह उस मलयालम एक्ट्रेस के साथ खड़ी हैं जिसका मजाक समाज का एक तबका उड़ा रहा है. मलयालम एक्ट्रेस के साथ रेप केस अप्रैल में हुआ था. एक्ट्रेस ने विजय बाबू पर आरोप लगाया क‍ि उन्होंने एक्ट्रेस का यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़‍ित किया था. 

Advertisement

विजय बाबू ने तोड़ा ये कानून 

अपने ऊपर मलयालम एक्ट्रेस द्वारा लगाए इन आरोपों के बाद विजय बाबू ने फेसबुक लाइव पर खुद का बचाव करते और कानून तोड़ते हुए पीड़‍िता (मलयालम एक्ट्रेस) की पहचान बता दी थी. जबक‍ि भारतीय कानून के मुताब‍िक पीड़‍ित की पहचान सार्वजन‍िक करने पर सख्त पाबंदी है. इसी के साथ विजय बाबू पर एड‍िशनल चार्जेज भी लग गए हैं. 

बच्चों संग Salman Khan की चिट-चैट, बॉन्डिंग का ऐसा क्यूट वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा

इससे पहले भी को-प्रोड्यूसर सैंड्रा थॉमस ने एक्टर विजय बाबू पर इसी तरह के आरोप लगाए थे. लेक‍िन बाद में यह केस वापस ले लिया गया था. फिलहाल, इस नए केस में विजय बाबू खुद को निर्दोष बता रहे हैं. कौन सच कह रहा है कौन झूठ ये आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement