Advertisement

Director Prakash Koleri Death: मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर की मौत, घर में मिला शव

65 साल के प्रकाश कोलेरी के शव को मंगलवार, 13 फरवरी को उनके घर में पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अपने घर में अकेले रहते थे. उनके पड़ोसियों ने उन्हें दो दिनों से नहीं देखा था. ऐसे में लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ हो सकती है.

डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक बुरी खबर सामने आ रही है. मंगलवार को सिंगर मल्लिका राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई थी. सिंगर का शव उनके घर में कमरे के पंखे से लटका मिला था. अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. मलयालम फिल्मों के डायरेक्टर प्रकाश कोलेरी की मौत हो गई है. प्रकाश का शव उनके केरल के वायनाड जिले में स्थित उनके घर में मिला.

Advertisement

पड़ोसियों को हुआ शक

65 साल के प्रकाश कोलेरी के शव को मंगलवार, 13 फरवरी को उनके घर में पाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर अपने घर में अकेले रहते थे. उनके पड़ोसियों ने उन्हें दो दिनों से नहीं देखा था. ऐसे में लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ हो सकती है. उन्होंने उनके घर का दरवाजा तोड़ छानबीन की. इसी दौरान पड़ोसियों ने उन्हें घर में मृत पाया. ऐसे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने प्रकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. प्रकाश कोलेरी की मौत का कारण अभी सामने नहीं आया है.

इन फिल्मों को प्रकाश ने बनाया

प्रकाश कोलेरी ने 1987 में आई फिल्म 'मिजियिथलिल कन्नीरुमयी' से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'अवन आनंदपद्मनाभन', 'वरुम वराथिरिक्किला' जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन भी किया था. उन्होंने साल 1999 में फिल्म Varun Varathirikkilla बनाने के बाद लंबा ब्रेक लिया था. 14 साल बाद प्रकाश की 2013 में फिल्म 'पट्टुपुष्ठकम' से इंडस्ट्री में वापस लौटे थे. यही उनकी आखिरी फिल्म थी.

Advertisement

फैंस-करीबियों को लगा झटका

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रकाश कोलेरी केरल फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक थे. हालांकि अपनी आखिरी फिल्म की रिलीज के बाद से वो डायरेक्शन से दूर रहने लगे थे. काफी वक्त से वो फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव भी नहीं थे. प्रकाश कोलेरी के अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिवार संग इंडस्ट्री के करीबियों को गहरा सदमा पहुंचा है. फैंस और फिल्मी हस्तियां उन्हें अपनी भावुक श्रद्धांजलि दे रही हैं.

मल्लिका राजपूत की हुई मौत

मंगलवार, 13 फरवरी को ही म्यूजिक इंडस्ट्री से चौंका देने वाली खबर आई थी. सिंगर विजय लक्ष्मी उर्फ मल्लिका राजपूत को अपने सुल्तानपुर स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. पुलिस के मुताबिक, 13 फरवरी को मल्लिका राजपूत का शव उनके घर के कमरे के पंखे से लटका पाया गया. बेटी की मौत से घर में कोहराम मचा गया था. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. मल्लिका राजपूत की मौत कैसे हुई ये बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही साफ होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement