Advertisement

ऑस्कर्स 2024 में मलयालम मूवी '2018' को मिली एंट्री, आलिया-रानी की फिल्मों ने गंवाया मौका

मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' को भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की. मूवी केरल बाढ़ त्रासदी पर बेस्ड है. इस अनाउंसमेंट के बाद 2018 की स्टारकास्ट और मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.

फिल्म 2018 का पोस्टर फिल्म 2018 का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 में मलयालम फिल्म '2018- एवरीवन इज ए हीरो' ने बाजी मार ली है. केरल बाढ़ त्रासदी पर बनी ये फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर्स 2024 में ऑफिशियल एंट्री है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

मलयालम फिल्म को मिला बड़ा चांस

साल 2018 में केरल में आई बाढ़ ने राज्य में भयावह मंजर पैदा कर दिया था. 483 लोगों की जान गई थी. केरल में आई ये बाढ़ 100 साल में आई सबसे भयानक बाढ़ बताई गई. लोगों के फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार केरल को प्राकृतिक आपदा से जूझता देख लोग सिहर उठे थे. राज्य की इसी आपदा पर फिल्म बनी 2018. मूवी को क्रिटिक्स ने शानदार बताया था.

Advertisement

इसकी कहानी, कलाकारों की एक्टिंग, नैरेशन की सराहना की गई. लीड रोल में टोवीनो थॉमस, कनचाको बाम, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे सितारों ने काम किया. बाढ़ पीड़ितों के दर्द को दिखाती फिल्म को देख लोग सिनेमाघरों में इमोशनल भी हुए.

फिल्म की हुई जबरदस्त कमाई

इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की. मल्टीस्टारर सर्वाइवल ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. ये फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बनी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 92.85 करोड़ है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 180 करोड़ का कारोबार किया. फिल्म का डायरेक्शन Jude Anthany Joseph ने किया है. 

कौन सी फिल्मों ने चांस गंवाया?

ऑस्कर्स के लिए इंडिया की तरफ से द केरल स्टोरी (हिंदी), रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (हिंदी), मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगू), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) समेत 22 फिल्मों पर विचार किया गया. अंत में फेडरेशन ने मलयालम मूवी '2018- एवरीवन इन ए हीरो' को ऑस्कर्स के लिए सलेक्ट किया. इस अनाउंसमेंट के बाद 2018 की स्टारकास्ट और मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.

Advertisement

फिल्म 2018 की टीम को ढेरों बधाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement