Advertisement

मराठी मूवी 'बाईपण भारी देवा' की ताबड़तोड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड

मराठी फिल्म 'बाईपण भारी देवा' का ताबड़तोड़ कलेक्शन काबिलेतारीफ है. मूवी 2023 की सबसे बड़ी मराठी वीकेंड ओपनर और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. मूवी ने 1 हफ्ते में 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन पहले दिन के बिजनेस के कहीं ज्यादा है.

मूवी 'बाईपण भारी देवा' का पोस्टर मूवी 'बाईपण भारी देवा' का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

बॉलीवुड फिल्मों का लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में बोलबाला रहा. लेकिन अब लगता है रीजनल सिनेमा का दौर आ गया है. साउथ सिनेमा का किस तरह डंका बज रहा है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. पंजाबी और मराठी सिनेमा भी अच्छा कंटेंट दे रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर सत्यप्रेम की कथा और पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 की सुपर सक्सेस के बीच मराठी मूवी 'बाईपण भारी देवा' के शानदार बिजनेस ने सबको चौंका दिया है. 

Advertisement

मराठी फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड
6 बहनों की कहानी पर आधारित मराठी मूवी 'बाईपण भारी देवा' को क्रिटिक्स के पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं. दर्शकों ने भी फिल्म को हाथोंहाथ लिया है. मूवी ने 1 हफ्ते में 11.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. गौर करने वाली बात ये है कि फिल्म का 7वें दिन का कलेक्शन पहले दिन के बिजनेस के कहीं ज्यादा है. मूवी सेकंड वीकेंड में धमाकेदार कमाई कर सकती है.

बड़े बजट की फिल्मों के बीच मराठी फिल्म का ऐसा ताबड़तोड़ कलेक्शन काबिलेतारीफ है. मराठी फिल्म इंडस्ट्री में 'बाईपण भारी देवा' बड़ी हिट बनकर उभरी है. ये 2023 की सबसे बड़ी मराठी वीकेंड ओपनर और हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है. 

किस दिन किया कितना कलेक्शन?
'बाईपण भारी देवा' ने शुक्रवार को 90 लाख, शनिवार को 2.13 करोड़, रविवार को 2.97 करोड़, सोमवार को 91 लाख, मंगलवार को 1.37 करोड़, बुधवार को 1.72 करोड़ और गुरुवार को 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया. 

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?
ये मूवी वुमनहुड के बारे में बताती है. मिडिल एज की 6 बहनों की कहानी है, जिनकी एक-दूसरे से लड़ाई है. इस मनमुटाव के बीच सभी बहनें Managalaguar कंप्टीशन का मजबूरी में हिस्सा बनती हैं. साथ में आकर सारी बहनें अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश करती हैं. लीड रोल में रोहिणी हट्टंगडी, वंदना गुप्ते, सुकन्या कुलकर्णी, शिल्पा नावलकर, सुचित्रा बंदेकर, दीपा परब लीड रोल में हैं. 

फिल्म 'बाईपण भारी देवा' 30 जून को महाराष्ट्र में रिलीज हुई है. ये फिल्म सिस्टरडुड को प्रमोट करती है. फिल्म की कहानी और कलाकारों की उम्दा एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है. फिल्म का निर्देशन केदार शिंदे ने किया है.

तो आप कब देखने जा रहे हैं ये फिल्म?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement