
इंडिया पाकिस्तान मैच के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में क्रिकेट लवर्स के बीच मैच को लेकर एक्साइटमेंट देखने लायक है. आपने नोटिस किया होगा कि मैच के शुरू होते ही मौका-मौका एड भी फैंस को एंटरटेन करने पहुंच जाती है.
हर बार की तरह इस बार भी मौका-मौका एड रिलीज हो गई है. इस बार हाथ में पटाखों को लेकर घूमता एक्टर अब पटाखों के बदल टीवी एक्सजेंच करने जा पहुंचा और हर साल की भांति उसे इस साल भी पाकिस्तान टीम के जीतने की उम्मीद है. बता दें, पटाखे लिया ये एक्टर कोई और नहीं दिल्ली के विशाल मल्होत्रा हैं. इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ इंडस्ट्री में करियर बनाने आए विशाल मानते हैं कि मौका-मौका ऐड ने उनकी जिंदगी पलट कर रखी दी और उसी ऐड की वजह से उन्हें कई सारे मौके मिले हैं.
मेकर्स को पाकिस्तानी दिखने वाला एक्टर चाहिए था
आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान विशाल ने बताया, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं और एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था. मैं 2012 में मुंबई आया था. मैंने रागिनी एमएमएस 2 में केमियो किया था. इस दौरान स्ट्रगल जारी था. इसी बीच इस ऐड का ऑफर आया. मैंने ऐड शूट किया. उन्हें एक ऐसा एक्टर चाहिए था, जो थोड़ा पाकिस्तानी दिखे. मेरा सिलेक्शन इसी आधार पर हुआ था.
लोग कहते थे तू पाकिस्तान चला जा
दो दिन का ऐड था. हमने शूट किया और बात वहीं खत्म हो गई. ऐड जब रिलीज की गई और उसका जो रिस्पॉन्स था, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. उस वक्त मीम्स बन गए थे, जबकि मीम्स का ट्रेंड भी नहींं था. लोग कहने लगे कि ओएलएक्स पर पटाखे बेच दे, तू पाकिस्तान चला जा. जब इंडिया जीतती थी, तो मेरी रोनी सी सूरत वाली तस्वीरें फेसबुक पर आ जाती थी. लोगों के बीच पॉपुलर हो गया था.
पाकिस्तानी बनने पर मिलता था बेहतर रिस्पॉन्स
ऐड की डिमांड देखते हुए मुझे मेकर्स दोबारा अप्रोच करने लगे और इस दौरान मुझे हर टीम की जर्सी पहनाई गई. हालांकि जो रिस्पॉन्स पाकिस्तानी बनने पर मिला था, उसकी तुलना नहीं की जा सकती थी. ऐड्स वायरल होने लगे, तो मेरे साथ स्टार स्पोर्ट्स वालों ने कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया था.
ये रिश्ता... में कार्तिक-नायरा का सफर खत्म! शो में आने जा रहा बड़ा लीप
पाकिस्तान वालों के आते हैं मेसेजेस
मजेदार बात यह है कि मुझे कई पाकिस्तान वालों का प्यार मिलता है. कई मेसेज आते हैं कि हौसला रख भाई, एक दिन पटाखे जरूर फोड़ेंगे. वहीं कई लोग कहते हैं कि आपका यह ऐड हमारे चेहरे पर स्माइल ले आता है.
क्रिकेट के प्रति प्यार बढ़ा
2015 से पहले मैंने आजतक क्रिकेट मैच को उतना सीरियसली नहीं देखा है. लेकिन इसके बाद मैच को लेकर मेरी दीवानगी बढ़ी है. मैं भी मैच देखता हूं. खासकर इंडिया पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए मैं छुट्टी लेना नहीं भूलता हूं. इस बार भी मैंने अपने प्रोडक्शन वालों से कह दिया है कि 24 अक्टूबर को मैं छुट्टी ले रहा हूं.
ऐड ने बदल दी जिंदगी
इस ऐड ने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है. जब कोई एक्टर बाहर से इस उम्मीद में आता है कि आने वाले वक्त में उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाए, तो बिलकुल ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ है. मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदली है. मेरी जिंदगी एक रात में बदल गई हो जैसे. मुझे स्टार प्लस में एक शो मिला. सनम रे, सांसे जैसे प्रोजेक्ट मिली.
इस ऐड के सहारे लिया मुंबई में घर
मुझे बोलने में यह हिचक नहीं है कि इस ऐड ने मुंबई में मुझे पहला घर दिलवाया. आगे भी मेरी जर्नी मेरी अच्छी हो गई है. एक एक्टर की जिंदगी में बहुत अप्स ऐंड डाउन आते रहते हैं लेकिन इस ऐड के सहारे मेरी जिंदगी चलती रही है. इसलिए मैंने इसे कभी शूट की तरह नहीं लिया है. मैं इसमें पूरी तरह इनवॉल्व रहता हूं. प्लानिंग से एडिटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन तक में शामिल होता हूं.
मैं इन दिनों छोटी सरदारनी शो का कर रहा हूं और एक मूवी साइन की है और जल्द ही एक वेब प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा हूं.