Advertisement

'अगर आप ये वीडियो देख रहे हो, मैं मर चुका हूं', कैंसर से हुआ यूट्यूबर का निधन, आखिरी वीडियो Viral

यूट्यूबर टेक्नोब्लेड का असली नाम एलेक्स था. यूट्यूब पर वह माइनक्राफ्ट गेम को खेलते हुए वीडियो स्ट्रीम किया करते थे. उनके 11 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे. उनकी गेमिंग के साथ-साथ वीडियो में होने वाली मजेदार कमेंट्री को भी फैंस खूब पसंद करते थे.

यूट्यूबर टेक्नोब्लेड यूट्यूबर टेक्नोब्लेड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST
  • 23 साल के यूट्यूबर का निधन
  • फैंस के नाम लिखा खत
  • मौत के बाद आखिरी वीडियो वायरल

अमेरिका के फेमस यूट्यूबर टेक्नोब्लेड (YouTuber Technoblade) का निधन हो गया है. यूट्यूबर टेक्नोब्लेड की उम्र 23 साल थी और वह कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. टेक्नोबलेड की आखिरी वीडियो में उनके निधन की खबर उनके पिता ने दी. उन्होंने बताया कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं है. साथ ही उन्होंने यूट्यूबर के आखिरी खत को भी फैंस के लिए पढ़ा. उनका वीडियो और खत अब वायरल हो गया है.

Advertisement

फैंस के नाम लिखा खत

यूट्यूबर टेक्नोब्लेड का असली नाम एलेक्स था. यूट्यूब पर वह माइनक्राफ्ट गेम को खेलते हुए वीडियो स्ट्रीम किया करते थे. उनके 11 मिलियन के करीब फॉलोअर्स थे. उनकी गेमिंग के साथ-साथ वीडियो में होने वाली मजेदार कमेंट्री को भी फैंस खूब पसंद करते थे. अपने यूट्यूब चैनल पर पिछले साल उन्होंने कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था. मरने से पहले टेक्नोब्लेड ने अपने फॉलोअर्स के लिए खत भी लिखा था. 

अपने मरने से कुछ घंटों पहले टेक्नोबलेड ने इस खत को लिखा था. उनके पिता ने खत को वीडियो में पढ़ा. खत में लिखा था, 'सभी को हेलो, मैं टेक्नोबलेड. अगर आप यह वीडियो देख रहे हैं, तो मैं मर चुका हूं.' इसके आगे उन्होंने बताया कि उनका असली नाम एलेक्स है. उन्होंने उस समय को भी याद किया जब उन्होंने अपने फॉलोअर्स को बुद्धू बनाकर विश्वास दिलाया था कि उनका नाम डेव है.

Advertisement

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थीं Kubbra Sait, फिर लिया बड़ा फैसला, बोलीं- मैं तैयार नहीं थी

उन्होंने आगे कहा, 'मेरे कंटेंट को इतने सालों से पसंद करने का शुक्रिया. अगर मेरे पास हजार और जिंदगियां होतीं तो मुझे लगता है मैं टेक्नोब्लेड के रूप में हर बार आना चुनता, क्योंकि वो मेरी जिंदगी के सबसे खुशहाल साल थे.' इसके अलावा उन्होंने अपने merchandise ज्यादा बेचने के लिए फॉलोअर्स से माफी भी मांगी. उन्होंने बताया कि इस पैसे से उनके बहन-भाई के कॉलेज में पढ़ाई का खर्च निकल पाया था.

कैंसर से जूझ रहे थे एलेक्स

यूट्यूबर टेक्नोब्लेड ने कई माइनक्राफ्ट टूर्नामेंट जीते थे. कई फैंस उनके बात करने के मजाकिया अंदाज को भी पसंद करते थे. उन्होंने फरवरी के महीने में शेयर किए एक फंडरेजिंग वीडियो में अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि उनके सीधे हाथ में दर्दनाक ट्यूमर मिलने के बाद उन्होंने कीमोथेरेपी, रेडिएशन और लिंब सालवेजिंग ऑपरेशन करवाया है. टेक्नोबलेड को सार्कोमा (sarcoma) नाम का रेयर बोन और सॉफ्ट टिश्यू से जुड़ा कैंसर था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement