Advertisement

'ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया, मुझे न्याय चाह‍िए' मलयालम एक्ट्रेस Minu Muneer ने एक्टर-फिल्ममेकर पर गंभीर आरोप

मीनू का ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हेमा कमेटी की रिपोर्ट में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए खतरनाक हालात को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. विपक्ष और महिला संगठनों और फिल्म इंडस्ट्री के दबाव तले केरल सरकार ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के मामलों के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है.

मीनू कुरियन, मुकेश, जयसूर्या मीनू कुरियन, मुकेश, जयसूर्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

मलयालम सिनेमा इन दिनों बड़े विवादों से जूझ रहा है. हाल ही में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके बाद से इंडस्ट्री कटघरे में आ गई है. सेक्सुअल असॉल्ट के आरोप के बाद इंडस्ट्री के दो बड़े नामों, एक्टर सिद्दीकी और फिल्ममेकर रंजीत ने, इंडस्ट्री की दो बड़ी फिल्म संस्थाओं में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement

अब मलयालम इंडस्ट्री की एक्ट्रेस मीनू कुरियन ने इंडस्ट्री के कुछ एक्टर्स और टेक्नीशियन्स पर फिजिकल और वर्बल अब्यूज के आरोप लगाए हैं. मीनू ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं उनमें मलयालम इंडस्ट्री के बड़े नामों में से एक, एक्टर मुकेश और एक्टर-CPIM विधायक मुकेश का नाम शामिल है. मीनू का फेसबुक प्रोफाइल पर नाम मीनू मुनीर है और उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में ही लोगों पर संगीन आरोप लगाए हैं. 

मीनू ने सोशल मीडिया पोस्ट में उठाई आवाज 
अपनी फेसबुक पोस्ट में मीनू ने लिखा, 'मलयालम इंडस्ट्री में मुझपर फिजिकल और वर्बल अब्यूज की घटनाओं को रिपोर्ट करने के लिए ये लिख रही हूं, जिसमें शामिल थे: मुकेश, मनियन पिल्ला राजू, इदावेला बाबू, जयसूर्या, एडवोकेट चंद्रशेखरन, और प्रोडक्शन कंट्रोलर- नोबल और विचु. 

2013 में एक प्रोजेक्ट में काम करने के दौरान मैं इन व्यक्तियों के हाथों शारीरिक और मौखिक शोषण का शिकार हुई. मैंने इनके साथ कोऑपरेट करने और काम करते रहने की कोशिश की, लेकिन ये शोषण बर्दाश्त के बाहर हो गया.' 

Advertisement

मीनू ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि इस घटना की वजह से उन्हें मलयालम फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चेन्नई में शिफ्ट होना पड़ा. उन्होंने आगे बताया, 'मैंने इस शोषण के खिलाफ केरला कौमुदी के एक आर्टिकल में बात की थी जिसका टाइटल था- 'एडजस्टमेंट' करने में कोऑपरेट न करने के कारण मीनू ने छोड़ी मलयालम इंडस्ट्री.' 

'मैंने जो पीड़ा और ट्रॉमा सहा उसके लिए अब न्याय और जवाबदेही चाहती हूं. इनके जघन्य अपराधों पर एक्शन लेने के लिए अब मैं आपका साथ चाहती हूं. इस मुद्दे पर अटेंशन देने के लिए आपका धन्यवाद', मीनू ने लिखा. 

मीनू का फेसबुक पोस्ट (क्रेडिट: फेसबुक)

हेमा कमिटी से हिली मलयालम इंडस्ट्री
मीनू का ये पोस्ट ऐसे समय में आया है जब हेमा कमिटी की रिपोर्ट में, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के लिए खतरनाक हालात को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. विपक्ष और महिला संगठनों और फिल्म इंडस्ट्री के दबाव तले केरल सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. सीनियर महिला पुलिस अधिकारियों वाली ये SIT महिला आर्टिस्ट्स द्वारा इंडस्ट्री के पुरुषों पर लगाए गए सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोपों की जांच करेगी. 

इसे पहले भी मीनू ने इदावेला बाबू पर आरोप लगाया था कि उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) की सदस्यता देने के बदले उन्हें सेक्सुअल फेवर के ऑफर दिए थे. मीनू ने दावा किया था कि फिल्म 'De Thadiya' के शूट के दौरान जब वो रेस्टरूम से निकल रही थीं तो जयसूर्या ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. मीनू ने मनियन पिल्लई राजू पर आरोप लगाया था कि वो रात में होटल रूम का दरवाजा खड़का रहे थे और सेक्सुअल फेवर चाहते थे. 

Advertisement

वेटरन एक्टर पर लगा रेप का आरोप
इससे पहले एक मलयालम एक्ट्रेस ने तमिल-मलयालम एक्टर रियाज खान पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे. एक्ट्रेस ने कहा था की रियाज ने फोन कॉल पर उनसे सेक्सुअल फेवर मांगा और जब उन्होंने इनकार किया तो वो बार-बार उनसे 'महिलाएं अरेंज करने' के लिए कहते रहे. इस एक्ट्रेस ने वेटरन एक्टर सिद्दीकी पर रेप का आरोप भी लगाया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement