Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky के कपड़ों की शख्स ने की आलोचना, भड़कीं Mira Rajput, लगाई लताड़

बीते दिनों यूएस कांग्रेस को संबोध‍ित करते वक्त जेलेंस्की ने ग्रीन टी-शर्ट पहनी थी. इसपर यूएस फाइनेंस‍ियल एक्सपर्ट Peter Schiff ने उनके कपड़ों की आलोचना की थी. पीटर ने लिखा था- 'समझता हूं क‍ि मुश्क‍िल घड़ी है पर क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास अपना सूट भी नहीं है?

मीरा राजपूत- व्लोद‍िमीर जेलेंस्की मीरा राजपूत- व्लोद‍िमीर जेलेंस्की
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • जेलेंस्की के कपड़ों की आलोचना करने वाले पर भड़कीं मीरा
  • इंस्टाग्राम पर शेयर कर लगाई फटकार

शाह‍िद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपनी चुलबुली हरकतों के अलावा बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. वे किसी का सपोर्ट करने या किसी के ख‍िलाफ बोलने में कम ही संकोच करती नजर आई हैं. हाल ही में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोद‍िमीर जेलेंस्की के कपड़ों की आलोचना करने वाले यूजर को जमकर फटकार लगाई है. 

यह शख्स यूएस फाइनेंस‍ियल एक्सपर्ट Peter Schiff हैं, जो ट्व‍िटर पर जेलेंस्की के कपड़ों की बुराई कर रहे थे. बीते दिनों यूएस कांग्रेस को संबोध‍ित करते वक्त जेलेंस्की ने ग्रीन टी-शर्ट पहनी थी. इसपर पीटर ने लिखा था- 'समझता हूं क‍ि मुश्क‍िल घड़ी है पर क्या यूक्रेन के राष्ट्रपति के पास अपना सूट भी नहीं है? यूएस कांग्रेस के मौजूदा सदस्यों की ज्यादा इज्जत नहीं करता मैं, पर फ‍िर भी मैं कभी एक टी-शर्ट पहनकर उनके सामने नहीं जाता. मैं यूनाइटेड स्टेट्स के इंस्टीट्यूशन का अनादर नहीं करूंगा.'

Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस के हमले में US फिल्म निर्माता Brent Renaud की मौत, यूक्रेनी रिफ्यूजी पर कर रहे थे काम

मीरा राजपूत इंस्टा स्टोरी

शख्स की यह बात मीरा राजपूत को कतई पसंद नहीं आई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ट्वीट को शेयर कर शख्स को लताड़ा है. वे लिखती हैं- 'अगर आपका बस चले तो आप उन्हें Cufflinks पहनने को भी कह दें.... सच में!' 'क्या हम लुक्स से इतना प्रभाव‍ित हो रहे हैं और क्या हम सच्चाई को भूलते जा रहे हैं? इन बुरे हालातों में हेड ऑफ स्टेट से ये उम्मीद कर रहे हैं क‍ि वो अपना सूट प्रेस करवा कर पहने?'. 

Ukraine छोड़ने को मजबूर पूर्व Miss यूक्रेन, कभी चंद घटों बाद छीन लिया गया था ताज

लोगों ने शख्स को सुनाई खरी-खोटी 

मीरा के अलावा बाइडेन 2016 ड्राफ्ट के पूर्व नेशनल फाइनेंस चेयर Jon Cooper ने भी पीटर पर नाराजगी जाह‍िर की है. सभी लोगों ने पीटर को भला बुरा कहा है. हालांक‍ि पीटर अपनी बात पर डटे रहे और जेलेंस्की के कपड़ों की आलोचना करते रहे. 

Advertisement

व्लोद‍िमीर जेलेंस्की के बहादुरी के चर्चे 

मीरा की तरह ही कई सेलेब्स यूक्रेन के राष्ट्रपति का सपोर्ट कर रहे हैं. जेलेंस्की ने युद्ध के मोर्चे पर डटे रहकर जो बहादुरी दिखाई है, उसकी तारीफ पूरी दुन‍िया कर रही है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 20 दिन से ज्यादा गुजर चुका है. अब तक दोनों देशों के हजारों सैन‍िक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन में कई निर्दोष भी अपनी जान गंवा चुके हैं. उम्मीद है आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच बातचीत से कोई हल निकलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement