Advertisement

मिस यूनिवर्स Harnaaz Sandhu का फिर बदला लुक, ब्लॉन्ड हेयर में कराया फोटोशूट, पहचान पाना भी मुश्किल!

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ग्लैमरस अवतार में अपना नया फोटोशूट कराया है. हरनाज के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हरनाज का लुक देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं, जबकि कई लोगों को हरनाज का अंदाज पसंद आ रहा है. 

हरनाज संधू हरनाज संधू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

ब्यूटीफुल एंड गॉर्जियस हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब अपने नाम करके देश का नाम रोशन किया है. लेकिन हरनाज जब से मिस यूनिवर्स बनी हैं, वे अपने लुक्स की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर हरनाज की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. 

नए लुक में दिखीं हरनाज

Advertisement

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ग्लैमरस अवतार में अपना नया फोटोशूट कराया है. हरनाज के फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई हैं. हरनाज का लुक देखकर कई लोग हैरान हो रहे हैं, जबकि कई लोगों को हरनाज का अंदाज पसंद आ रहा है. 

फोटोशूट की नई तस्वीरों में हरनाज ब्लॉन्ड हेयर में दिखाई दे रही हैं. हरनाज ने ब्लॉन्ड हेयर को सॉफ्ट कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है. हरनाज तस्वीरों में सिर्फ ब्लू कलर की साटिन की शर्ट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शर्ट की मैचिंग का आईशैडो अपनी आंखों पर लगाकर स्मोकी लुक दिया है.

किलर हैं हरनाज के पोज

हरनाज इस लुक में सुपर स्टनिंग लग रही हैं. वे हर फोटो में किलर पोज दे रही हैं. हरनाज का बदला हुआ ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस का कहना है कि हरनाज किसी भी लुक में धमाल मचा सकती हैं.

Advertisement

वैसे सही बात भी है, हरनाज ने जिस ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ ब्लॉन्ड हेयर लुक को कैरी किया है, वे शानदार है. लेकिन कुछ यूजर्स का कहना है कि हरनाज इस लुक में काफी डिफ्रेंट लग रही हैं, उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. 

वैसे आपको कैसा लगा हरनाज संधू का ये बदला-बदला लुक?

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement