Advertisement

लाल साड़ी में Monalisa का जबरदस्त डांस, क्रेजी हुए फैंस, Video

वीडियो में मोनालिसा को फोटोशूट के लिये एक से बढ़ कर एक कातिलाना पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. रेड साड़ी, माथे पर बड़ा सा टीका, बिंदी और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने मोनालिसा को जिसने देखा वो बस देखता रह गया.

मोनालिसा मोनालिसा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

Monalisa Latest Video Viral: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) किसी ना किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस दफा वो लाल साड़ी में जलवे बिखेरती दिख रही हैं. देसी अवतार में मोनालिसा ने जो अदाएं दिखाई हैं, उसे देख कर ना जानें कितने ही लोगों का दिल धक-धक होने लगा है. इसलिये वीडियो देखने से पहले दिल थोड़ा संभाल कर रखिएगा. वरना बाद में मत कहना कि वॉर्निंग नहीं दी. 

Advertisement

वायरल हुआ मोनालिसा का वीडियो 
भोजपुरी इंडस्ट्री से टेलीविजन की दुनिया में कदम रखने वालीं मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा के 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिये वो रोज ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में मोनालिसा ने लाल कलर की साड़ी में एक इंस्टाग्राम रील पोस्ट की, जिसमें वो कमाल की खूबसूरत दिख रही हैं. वीडियो में ट्यूब ब्लाउज के साथ रेड कलर की शिमरी साड़ी पहने मोनालिसा उनकी वैनिटी वैन से स्टाइल में बाहर निकलती दिख रही हैं. 

वीडियो में मोनालिसा को फोटोशूट के लिये एक से बढ़ कर एक कातिलाना पोज देते हुए भी देखा जा सकता है. रेड साड़ी, माथे पर बड़ा सा टीका, बिंदी और कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने मोनालिसा को जिसने देखा वो बस देखता रह गया. वीडियो में एक्ट्रेस के लुक को देख कर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा. फैंस मोनालिसा के लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.  

Advertisement

ऐसा पहली बार नहीं है जब मोनालिसा का लुक इतना वायरल हो रहा है. इससे पहले भी मोनालिसा के कई वीडियोज सुर्खियों में आ चुके हैं. मोनालिसा अब उन सितारों में शामिल हो चुकी हैं, जिनकी एक झलक पाने को लोग बेकरार रहते हैं. हमें जितना बताना था बता दिया. अब आप बताइये कि आपको मोनालिसा का लुक अच्छा लगा या बहुत अच्छा? क्या पता आपके दिल की बात मोनालिसा तक पहुंच जाये. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement