Advertisement

Money Heist फेम स्पैनिश एक्ट्रेस के घर में लगी भगवान गणेश की पेंटिंग, फैंस बोले- भारत के लिए गर्व की बात

कई सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस इस्तर एस्बो (Esther Acebo) की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और इसे भारत के लिए गर्व की बात बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भारत के लिए प्राउड मोमेंट.

Esther Acebo Esther Acebo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • मनी हाइस्ट फेम एक्ट्रेस के फोटो में दिखी भगवान गणेश की पेंटिंग
  • सोशल मीडिया पर छाई एक्ट्रेस की फोटो

पॉपुलर वेब सीरीज मनी हाइस्ट में स्टॉकहोम का कैरेक्टर प्ले करने वाली स्पैनिश एक्ट्रेस Esther Acebo एक खास वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस के एक वीडियो में उनके पीछे भगवान गणेश की प्रतिमा नजर आई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ एक्ट्रेस इस्तर एस्बो की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. 

Advertisement

मनी हाइस्ट फेम एक्ट्रेस की फोटो चर्चा में

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस्तर एस्बो (Esther Acebo) की तस्वीर को शेयर कर रहे हैं और इसे भारत के लिए गर्व की बात बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- भारत के लिए प्राउड मोमेंट. स्पैनिश एक्ट्रेस इस्तर एस्बो, जिन्होंने हिट नेटफ्लिक्स सीरीज मनी हाइस्ट में स्टॉकहोम के रूम में इंटरनेशनली फेम हासिल किया है, उन्होंने अपने एक वीडियो में गर्व के साथ भगवान गणेश की तस्वीरें डिस्प्ले कीं. 

फिल्मों पर भी Omicron का साया, RRR के बाद पोस्टपोन हुई Radhe Shyam की रिलीज, Pooja Hegde ने किया कंफर्म 

 

'अब मेरा टैलेंट देखा जाता है', 40 पार Lara Dutta ने बॉलीवुड में एक्ट्रेसेस की उम्र के टैबू पर कही ये बात 

एस्तेर को मनी हीस्ट सीरीज में स्टॉकहोम (Mónica Gaztambide)  का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने Ángel o Demonio, Antes de perder  और फिल्म Los Encantados में भी काम किया है. 

Advertisement

मनी हाइस्ट के रीमेक में नजर आएंगे अर्जुन रामपाल

पिछले साल मनी हाइस्ट के हिंदी रीमेक थ्री मंकी की अनाउंसमेंट की गई थी. इसमें अर्जुन रामपाल प्रोफेसर का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगे. अर्जुन ने कुछ समय पहले फिल्म के सेट से अपनी फोटो फैंस के साथ शेयर की थी. बता दें कि थ्री मंकी को अब्बास-मस्तान डायरेक्ट करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement