Advertisement

मुंबई: ड्रग्स केस में इम्तियाज खत्री को NCB ने किया दूसरी बार समन, 12 अक्टूबर को होगी पूछताछ

क्रूज पार्टी केस में एनसीबी ने एक और बड़ी रेड की है. यह रेड मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में की गई है. इम्तियाज खत्री नाम के शख्स के ठिकाने पर एनसीबी के अधिकारियों ने रेड की. इम्तियाज खत्री को एनसीबी ने दूसरी बार समन किया है. उनसे अब 12 अक्टूबर को एनसीबी पूछताछ करेगी. फिलहाल उनसे आज 7 घंटे पूछताछ की गई.

एनसीबी के अधिकारी एनसीबी के अधिकारी
अरविंद ओझा
  • मुंबई,
  • 09 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST
  • एनसीबी ने बांद्रा में की रेड
  • इम्तियाज खत्री के ठिकाने पर रेड
  • बड़े बॉलीवुड स्टार्स से जुड़ा है नाम

मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में रेड करने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को गिरफ्तार किया था. 2 अक्टूबर को इन तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से अभी तक एनसीबी ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही क्रूज पार्टी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

इम्तियाज खत्री के ठिकाने पर रेड

अब खबर है कि क्रूज पार्टी केस में एनसीबी ने एक और बड़ी रेड की है. यह रेड मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में की गई है. इम्तियाज खत्री नाम के शख्स के ठिकाने पर एनसीबी के अधिकारियों ने रेड की. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े सितारों से इम्तियाज खत्री के गहरे कनेक्शन हैं. इम्तियाज का नाम सुशांत ड्रग केस के दौरान भी सामने आया था. ऐसे में इम्तियाज खत्री को एनसीबी ने अपने दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया. सूत्रों की मानें तो इम्तियाज खत्री को मामले में दूसरी बार समन किया गया है. उन्हें अब 12 अक्टूबर को एनसीबी दफ्तर पूछताछ के लिए जाना होगा. बॉलीवुड प्रोड्यूसर और बिल्डर खत्री से एनसीबी ने शनिवार के दिन कुल 7 घंटे पूछताछ की. 

कौन है इम्तियाज खत्री?

Advertisement

क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और दफ्तर पर छापा मारा है. एनसीबी ने रेड के बाद इम्तियाज खत्री को समन भेजा और पूछताछ के लिए अपने दफ्तर बुलाया है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड से कनेक्शन रखने वाला इम्तियाज खत्री एक बिल्डर है. इम्तियाज बॉलीवुड की कई फिल्मों में पैसा भी लगाता रहा है. एक्टर सुशांत के केस में ड्रग्स कनेक्शन में इम्तियाज खत्री का नाम भी सामने आया था. 

Shah Rukh Khan son Aryan Khan Bail Plea Rejected: सुबह 6 बजे उठना, 7 बजे नाश्ता... जानें जेल में कैसे कटेंगे आर्यन खान के दिन

2017 में एक वायरल वीडियो में इम्तियाज गोवा में एक फैशन शो के दौरान सुशांत के साथ रैंप पर भी देखा गया था. श्रुति मोदी के वकील ने भी इम्तियाज खत्री को लेकर कोर्ट में सवाल उठाए थे. वहीं बीजेपी नेता राम कदम ने भी इम्तियाज खत्री के ड्रग रैकेट से जुड़े होने के आरोप लगाए थे. बताया यह भी जा रहा है कि इम्तियाज कई बॉलीवुड स्टार्स के करीबी हैं. वो बॉलीवुड की कई पार्टियों में नजर आ चुके हैं.

NCB का पंचनामा: Aryan Khan ने किया चरस का सेवन, अरबाज ने खुद जूते से निकाला था पैकेट

Advertisement

आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज

आर्यन खान के केस की बात करें तो उन्हें क्रूज शिप में चढ़ने से पहले टर्मिनल पर एनसीबी अधिकारियों ने हिरासत में था. 2 अक्टूबर को आर्यन खान को पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया. हालांकि आर्यन खान के पास से किसी भी प्रकार का ड्रग बरामद नहीं हुआ था. मुंबई के किला कोर्ट ने आर्यन खान को एनसीबी की न्यायिक हिरासत में रहने की सजा सुनाई थी. 

शुक्रवार को आर्यन खान की जमानत की सुनवाई किला कोर्ट में हुई थी, जहां मस्जिट्रेट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. अभी आर्यन खान, 5 अन्य आरोपियों के साथ मुंबई की सबसे बड़ी जेल, आर्थर रोड जेल में हैं. माना जा रहा है कि आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे सेशंस कोर्ट में उनकी जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement