Advertisement

Election Results 2022: यूपी में जीत की ओर BJP, सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे मुनव्वर राना

उत्तर प्रदेश की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर रिकॉर्ड तोड़ वोटों की बारिश कर उसे दोबारा से सरकार बनाने का मौका दिया है. बीजेपी जीत चुकी है, लेकिन अब मुनव्वर राणा के बयान का क्या होगा, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी जीती, तो यूपी छोड़ दूंगा.

मुनव्वर राणा (फाइल फोटो) मुनव्वर राणा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST
  • लोगों को याद आया पुराना बयान
  • बीजेपी की जीत पर ट्रोल हुए मुनव्वर राणा

UP Assembly Election Result: उत्तर प्रदेश इलेक्शन रिजल्ट की पिक्चर क्लियर हो चुकी है. यूपी की राजगद्दी पर एक बार फिर बीजेपी का राज होगा. बीजेपी की जीत पर एक ओर जहां कई लोग पीएम मोदी और योदी आदित्यनाथ को बधाई मैसेज भेज रहे हैं. वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर कवि मुनव्वर राणा की मौज लेने में लगे हुए हैं. 

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए मुनव्वर राणा
राजनीति एक ऐसी चीज है कि जिसके बारे में कभी कुछ साफ नहीं कह जा सकता है. पर पता नहीं कैसे मुनव्वर राणा बातों-बातों में बीजेपी की हार की भविष्यवाणी कर गये. एक बार इंटव्यू के दौरान मुनव्वर राणा ने कहा था कि 'अगर यूपी में फिर से बीजेपी आ जाती है, तो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे.' अब इधर जैसे ही यूपी की पॉलिटिक्स की फोटो क्लियर हुई, उधर लोगों को मुनव्वर राणा का पुराना बयान याद आ गया. 

Advertisement

बस फिर क्या था. सोशल मीडिया यूजर्स को ट्विटर पर मीम बनाने का मौका मिला और लोगों ने मुनव्वर राणा के मजे लेने शुरू कर दिये. यूपी में कमल खिलता देख लोग मुनव्वर मुनव्वर राणा से पूछ रहे हैं कि अब तो यूपी में योगी सरकार का आना तय हो चुका है. अब किधर जाओगे. ये सिर्फ छोटी सा नमूना मात्र है. आगे आपको ट्वीट के जरिये दिखाते हैं कि लोग मुनव्वर राणा के बारे में क्या-क्या कह रहे हैं.

Election Results 2022 result: UP में जीत रहे Yogi Adityanath, बदले KRK के सुर, दी बधाई, ट्रोल्स बोले- कब छोड़ोगे देश? 

ये देखिये:

Election Results 2022: 'UP में भगवा लहराने वाले आ गए' बीजेपी की रिकॉर्ड जीत पर निरहुआ का धमाकेदार गाना

बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर राणा घिरे नजर आ रहे हैं. पर अब तक इस पर मुनव्वर राणा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. अब देखते हैं कि सरकार बनने के बाद क्या मुनव्वर अपने बयान पर अड़े रहते हैं. या फिर पासा पलटते हुए बयान को तोड़-मोड़ कर पेश करते दिखेंगे. खैर, इसमें कौन सी बड़ी बात है. अकसर लोग जल्दी-जल्दी में ऐसी बड़ी-बड़ी बातें कर देते हैं. है ना?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement