Advertisement

43 टेक- 20 दिन का शूट, ऐसे बना गोल्डन ग्लोब जीतने वाला RRR का 'नाटू-नाटू'

एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के फेमस सॉन्ग Naatu Naatu ने आज गोल्डन ग्लोब में अवॉर्ड जीतकर इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक सुनहरा पंख जोड़ दिया है. फिल्म के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने हमसे अपनी इस अचीवमेंट पर एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

नाटू-नाटू सॉन्ग का पोस्टर नाटू-नाटू सॉन्ग का पोस्टर
नेहा वर्मा
  • मुंबई,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

फिल्म आरआरआर के पॉपुलर सॉ़न्ग ने अब इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है. जितनी एनर्जी से भरा यह गीत है, उतने ही एनर्जी से भरपूर इसका डांस. इस गाने को कोरियोग्राफ किया है साउथ के जाने-माने कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने. प्रेम ने हमसे इस गाने की शूटिंग से जुड़े कुछ दिलचस्प किससे शेयर किए हैं. 

खुशी से झूम रहे 'नाटू-नाटू' के कोरियोग्राफर

Advertisement

'नाटू-नाटू' के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित हमसे एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान बताते हैं- मैं पूरी तरह से ब्लैंक हूं. कुछ भी कह पाने में असमर्थ हूं. मैं बहुत खुश हूं, जिसे बयां नहीं किया जा सकता है. मैं अभी बस मंदिर जाकर भगवान को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं राजामौली सर का भी शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझपर विश्वास किया. आज मेरा कॉन्फिडेंस बहुत बढ़ गया है. 

प्रेम आगे कहते हैं- अभी मेरी टीम से बात हुई है. वो जश्न मना रहे हैं. अपने प्रोजेक्ट को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर देखना बहुत बड़ी बात है. राजामौली सर की वजह से ही यह संभव हो पाया है. मुझे रातभर नींद नहीं आई थी. मैं इंडिया में ही शूट कर रहा हूं लेकिन मेरा ध्यान वहीं पर लगा हुआ था. 

'आर्टिस्ट के तौर पर इसने मुझे अलग लेवल का कॉन्फिडेंस दिया है. मैंने यह इंडस्ट्री अपने मां-पिताजी की वजह से ज्वॉइन की थी. हम बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं. जब मुझे पहली बार 2008 में अवॉर्ड मिला था, तो मैंने यही कहा था कि मैं यह अवॉर्ड लेने स्टेज पर नहीं आया हूं, बल्कि मैं अपने मां-पापा के सामने खुद को सरेंडर करने आया हूं. आज मेरे काम को ग्लोबल लेवल पर पहचान मिल रही है, इससे बड़ी अचीवमेंट और क्या हो सकती है. ये देश के लिए गौरव की बात है. 

Advertisement

गाने को कोरियोग्राफ करने में लगे दो महीने

साउथ के दो बड़े सुपरस्टार के साथ काम करने के एक्स्पीरियंस पर प्रेम कहते हैं- मैंने इस सॉन्ग को एक चुनौती की तरह लिया है. दरअसल, किसी एक स्टार के साथ काम करना आसान होता है. हर एक सुपरस्टार का अपना तरीका व स्टाइल होता है. ऐसे में दो अलग स्टाइल को एक साथ एक एनर्जी में ढालना वाकई चैलेंजिंग था. इन दोनों के एक्स्पीरियंस को मैंने एक ही स्केल में मिलाकर डांस की तैयारी की थी. मुझे इस गाने को कोरियोग्राफ करने में दो महीने लग गए थे. आप ही देखें, जब दोनों चलकर एक साथ आते हैं, तो उनकी चाल में भी वो परफेक्शन नजर आना चाहिए था. मैंने दोनों के लिए 110 मूव्स तैयार किए थे. इस बीच जब भी नर्वस होता, तो राजामौली का साथ मिलता था. 

20 दिन में हुई गाने की शूटिंग
गाने की शूटिंग और रीटेक पर बात करते हुए प्रेम बताते हैं-  इस गाने को शूट करने में 20 दिन लगे थे और 43 रीटेक्स में शूटिंग कंपलीट हुई थी. इन बीस दिनों में रिहर्सल के साथ-साथ हमने गाने की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. हालांकि इस गाने को कोरियोग्राफ करने में मुझे दो महीने लगे थे. मैं राजामौली सर के साथ एक लंबे समय से जुड़ा हूं. जब वो मेरे पास गाना लेकर आए, तो मैं पहले डर गया था. दोनों सुपरस्टार को एक साथ नचाना बहुत बड़ी बात थी. मैं इस प्रेशर पर रहता था कि कहीं भी मेरी वजह से ये सुपरस्टार एक दूसरे से कमतर न दिखें. मुझे दोनों को ही इक्वल एनर्जी में दिखाना था.

Advertisement

'यकीन मानें, शूटिंग के आखिरी पल तक हम इस गाने में इंप्रोवाइज करते रहे थे. राजामौली सर को और फन मोमंट्स चाहिए होते थे, तो फिर हम इसे री-शूट किया करते थे. गाने के आखिरी पल तक मेरी अग्निपरिक्षा चलती रही थी. 

शूटिंग एक्स्पीरियंस पर प्रेम कहते हैं- मॉर्निंग में जब वो अपने सीन्स की शूटिंग कर लिया करते थे, तो पैकअप के बाद थोड़ा रेस्ट लेकर वो शाम के 6 बजे मेरे पास रिहर्सल के लिए आ जाते थे. दोनों ही समय पर मेरे पास होते थे, फिर हम रिहर्सल रात 9 बजे तक करते थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement