Advertisement

Film Wrap: शोभिता-नागा ने की सगाई, अक्षय ने हाजी अली में चढ़ाई चादर

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. अक्षय कुमार दुआ मांगने मुंबई के हाजी अली दरगाह पहुंचे और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई.

शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य, अक्षय कुमार शोभिता धुलिपाला, नागा चैतन्य, अक्षय कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हम हमारे फिल्म रैप में. 8 अगस्त 2024 को नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सगाई करके अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है. अक्षय कुमार दुआ मांगने मुंबई के हाजी अली दरगाह पहुंचे और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई. इधर प्रियंका चाहर चौधरी और तुषार कपूर शादी के मंडप में दूल्हा-दुल्हन के जोड़े में बैठे दिखे. 

Advertisement

तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने की शोभ‍िता संग सगाई, तरीख 8.8.8 का खास कनेक्शन

साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है. दोनों को आशीर्वाद देते हुए नागार्जुन ने फोटोज शेयर की हैं. नागार्जुन बेटे चैतन्या के लिए बहुत खुश हैं. एक्टर ने लिखा- बहुत खुश हूं ये बताते हुए कि मेरे बेटे चैतन्या ने शोभिता के साथ सगाई कर ली है. 

दुल्हन बनीं प्रियंका, मंडप पर साथ बैठा कपूर खानदान का बेटा, यूजर्स बोले- अंकित कहां है?

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी दुल्हन बनी नजर आ रही हैं, पिंक शादी के जोड़े में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लेकिन उनके साथ जो मंडप पर बैठे हैं वो तुषार कपूर हैं. दोनों वरमाला पहने पोज देते दिख रहे हैं. 

अक्षय ने हाजी अली में चढ़ाई चादर, दरगाह बनवाने के ल‍िए दान दिए 1 करोड़ 21 लाख

Advertisement

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार नेकदिली में खूब विश्वास करते हैं. वो अकसर दान पुण्य का काम करते हैं. इस बार अक्षय दुआ मांगने मुंबई के हाजी अली दरगाह पहुंचे और उन्होंने वहां चादर चढ़ाई. 

न प्रेग्नेंसी का बैरियर, न पालने हैं बच्चे, अमिताभ-अनिल के लंबे करियर पर बोलीं मीनाक्षी शेषाद्रि

मीनाक्षी ने अपने ब्रेक, शादी और कमबैक पर बात की है. उन्होंने बताया कि क्यों उस समय एक्ट्रेस इंडस्ट्री से दूर हो जाया करती थी, और कैसे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर उनसे उम्र में बड़े होकर भी आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. 

ससुर ने किया प्रॉपर्टी से बेदखल, महाभारत फेम एक्टर संग था अफेयर, चर्चा में रही ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में एक दशक तक एक्टिव रहीं एक्ट्रेस वर्षा उसगांवकर इन दिनों बिग बॉस मराठी में खूब धूम मचा रही हैं. वर्षा के गोवा के पूर्व डिप्टी स्पीकर रहे ए. के. एस उसगांवकर की बेटी हैं. वो फेमस म्यूजिक कम्पोजर रवि शंकर शर्मा के बेटे अजय शंकर शर्मा की पत्नी हैं. वर्षा की कभी उनके ससुराल वालों से नहीं बनीं. उनके ससुर ने उन्हें और उनके पति को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. इस पर कोर्ट में केस भी चला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement