Advertisement

समांथा संग तलाक पर नागा चैतन्या ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पहले से बदल गया हूं

पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि नागा चैतन्या, पत्नी समांथा रूथ के फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड रोल्स लेने की वजह से उनसे नाराज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नागा चैतन्या के पिता नागार्जुन भी बहू के इस स्टेप से नाराज हैं.

नागा चैतन्या, समांथा रूथ प्रभु नागा चैतन्या, समांथा रूथ प्रभु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्या आजकल अपनी आगामी फिल्म 'थैंक्यू' के प्रमोशन्स में व्यस्त चल रहे हैं. मीडिया संग बातचीत में नागा चैतन्या ने समांथा रूथ प्रभु संग अपने तालक पर खुलकर बात की. साल 2021 अक्टूबर में दोनों ने रास्ते अलग करने की खबर सोशल मीडिया पर ब्रेक की थी. इसके बाद से ही नागा चैतन्या का पत्नी समांथा संग अलग होने के पीछे कई वजहें सामने आईं. उनपर कई आरोप भी लगे. अब समांथा से अलग होने और तलाक लेने पर नागा चैतन्या ने चुप्पी तोड़ी है. 

Advertisement

एक्टर ने किया रिएक्ट
नागा चैतन्या ने बॉलीवुड लाइफ संग बातचीत में कहा, "इस दौरान, मैं बतौर इंसान काफी बदल गया हूं. पहले, मैं इतना ओपन नहीं होता था, लेकिन अब होने लगा हूं. अब मैं परिवार वालों और दोस्तों से काफी अटैच्ड हूं. खुद को इस तरह का नया इंसान देखकर मैं काफी खुश महसूस करता हूं." 

पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि नागा चैतन्या, पत्नी समांथा रूथ के फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोल्ड रोल्स लेने की वजह से उनसे नाराज हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, नागा चैतन्या के पिता नागार्जुन भी बहू के इस स्टेप से नाराज हैं. फिल्मों में उनके आइटम सॉन्ग करने के कारण वह उनसे खुश नहीं हैं. शादी के बाद ही समांथा ने इस तरह के रोल्स में आने का निर्णय लिया था. 

हाल ही में करण जौहर के 'कॉफी विद करण 7' में समांथा और अक्षय कुमार बतौर गेस्ट नजर आए थे. करण ने जब नागा चैतन्या को समांथा का पति कहकर बुलाया, तो एक्ट्रेस के गले के नीचे वह बात नहीं उतरी. उन्होंने तुरंत करण को ठीक करते हुए कहा कि वह मेरे अब एक्स पति हैं, पति नहीं. नागा चैतन्या से तलाक लेने के बाद समांथा की लाइफ काफी हार्ड रही, लेकिन अब बेहतर है. समांथा अब पूरी तरह इस बात से बाहर निकल चुकी हैं. एक्ट्रेस पहले से ज्यादा खुद को स्ट्रॉन्ग मानती हैं. करण ने जब नागा चैतन्या के प्रति उनके मन में कुछ हार्ड फीलिंग्स को लेकर सवाल किया, तो समांथा ने कहा कि अगर दोनों को एक ही रूम में बंद कर दिया जाए, तो उन्हें शार्प चीजें कमरे में छिपानी पड़ सकती हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement