Advertisement

Samantha से अलग होने के बाद बिखर गए Naga Chaitanya, दूसरी शादी करने की है प्लानिंग?

सुनने में आया है कि नागा चैतन्या फिर से सेटल डाउन होने और दूसरी शादी के लिए खुद को इमोशनली और मेंटली तैयार कर रहे हैं. अब नागा के फिर से शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. बात करें नागा और समांथा की तो, 2017 में गोवा में उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

समांथा प्रभु, नागा चैतन्या समांथा प्रभु, नागा चैतन्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 2021 में टूटी समांथा-नागा की शादी
  • दोनों साथ में कर चुके हैं फिल्में

कभी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी रही समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) का अलग होना फैंस के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था. #ChaySam की शादी टूटने पर फैंस काफी दुखी हुए थे. फिल्मी गलियारों में अब नागा चैतन्या को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अटकलें हैं कि पहली शादी टूटने के बाद नागा बिखर गिए हैं. वे अकेले पड़ गए हैं. ऐसे में वे दूसरी शादी के बारे में सोच रहे हैं.

Advertisement

नागा से नहीं झेली जा रही तन्हाई!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) फिर से शादी कर सकते हैं. ये वास्तव में काफी सरप्राइजिंग है. हालांकि इस बात को लेकर अभी तक ना ही नागा चैतन्या और ना ही उनके परिवार की तरफ से कोई कंफर्मेशन आया है. रिपोर्ट का कहना है कि समांथा से अलग होने के बाद नागा चैतन्या टूट गए हैं. वे काफी अकेला और डीमोटिवेटेड फील कर रहे हैं. वे फिर से शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो पाया है कि नागा चैतन्या किसी एक्ट्रेस से शादी करेंगे या किसी और से.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शाहरुख खान ने शहनाज गिल को प्यार से लगाया गले, फैंस बोले- बादशाह के साथ क्वीन

धूमधाम से हुई थी नागा-समांथा की शादी

Advertisement

सुनने में आया है कि नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) फिर से सेटल डाउन होने और दूसरी शादी के लिए खुद को इमोशनली और मेंटली तैयार कर रहे हैं. अब नागा के फिर से शादी करने की खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त ही बताएगा. बात करें नागा और समांथा की तो, 2017 में गोवा में उन्होंने धूमधाम से शादी की थी. इस ड्रीमी वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. समांथा (Samantha Ruth Prabhu) और नागा की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है. वे कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. अक्टूबर 2021 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था.

भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj का MMS लीक, खेसारी लाल यादव के साथ दिए हैं हिट गाने

श्रुति हसन को डेट कर चुके हैं नागा

नागा और समांथा शादी करने से पहले काफी सालों तक बहुत अच्छे दोस्त रहे थे. दोनों रिलेशनशिप में थे. नागा चैतन्या समांथा से पहले एक्ट्रेस श्रुति हसन को डेट कर चुके हैं. दोनों एक दूसरे के लिए सीरियस थे. लेकिन उनकी शादी नहीं पाई थी. नागा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आमिर खान स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. इस मूवी में नागा अहम रोल निभाते दिखेंगे. समांथा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो वे Citadel के देसी वर्जन में एक्टर वरुण  धवन संग नजर आएंगी. समांथा के इस प्रोजेक्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement