Advertisement

नागार्जुन ने निभाया अपना वादा, वन क्षेत्र के विकास के लिए दान किए 2 करोड़

नागार्जुन अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के नाम पर हैदराबाद के बाहरी इलाके में चेंगिचेरला वन क्षेत्र में एक शहरी पार्क स्थापित करने के लिए आगे आए. शिलान्यास समारोह में सांसद श्री जे संतोष कुमार के साथ नागार्जुन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया.

नागार्जुन नागार्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • चेंगिचेरला वन क्षेत्र में शहरी वन पार्क बनेगा
  • अपनाई 1080 एकड़ वनभूमि
  • 2 करोड़ रुपये का चेक दान किया

हैदराबाद के बाहरी इलाके में चेंगिचेरला वन क्षेत्र में शहरी वन पार्क बनेगा. ग्रीन इंडिया चैलेंज प्रेरणा से सांसद श्री जे संतोष कुमार के साथ साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने आधारशिला रखी है. मुख्यमंत्री श्री के चंद्रशेखर राव के जन्मदिन के अवसर पर ग्रीन इंडिया चैलेंज से प्रेरणा लेकर उन्होंने घोषणा की कि वह 1080 एकड़ वनभूमि को अपना रहे हैं.

Advertisement

नागार्जुन अपने पिता अक्किनेनी नागेश्वर राव के नाम पर हैदराबाद के बाहरी इलाके में चेंगिचेरला वन क्षेत्र में एक शहरी पार्क स्थापित करने के लिए आगे आए. शिलान्यास समारोह में सांसद श्री जे संतोष कुमार के साथ नागार्जुन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया. अक्किनेनी नागार्जुन, अमला, बेटे नागा चैतन्य और निखिल और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए. वन क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री की कल्पना के अनुसार हरिता निधि को 2 करोड़ रुपये का चेक दान किया है.

नागार्जुन ने कार्यक्रम में भाग लिया और कई पौधे लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने शहरी वन पार्क की आधारशिला रखी, जैसा कि उन्होंने कार्यक्रम में घोषणा की थी. यह वन क्षेत्र पार्क कॉलोनियों में रहने वाले लोगों की काफी मदद करेगा.

Advertisement

बेटे-बहू के तलाक पर Nagarjuna Akkineni ने तोड़ी चुप्पी, 'Samantha चाहती थीं नागा चैतन्या से तलाक'

नागार्जुन ने पूरा किया वादा
सांसद संतोष कुमार ने ग्रीन इंडिया चैलेंज कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगे आने के लिए नागार्जुन की सराहना की. सांसद ने घोषणा की कि ए नागेश्वर राव के नाम पर अर्बन पार्क की स्थापना के साथ ही खाली क्षेत्रों में एक लाख पौधे लगाए जाएंगे और वह कार्यक्रम भी आज से शुरू होगा. 

सामंथा-नागा चैतन्य की टूटी शादी पर किया नागार्जुन ने रिएक्ट, बोले- दुर्भाग्यपूर्ण रहा

एक दूसरे पर टिकीं Alia Bhatt-Ranbir Kapoor की नजरें, केमिस्ट्री ने जीता दिल

चेंगिचेरला वन ब्लॉक हैदराबाद वारंगल राजमार्ग पर उप्पल-मेडिपल्ली क्षेत्र में है और शहरीकरण के बीच 1682 एकड़ वन भूमि है. गोद लेने पर नागार्जुन ने 1000 एकड़ जमीन ली. भूमि के एक भाग में तथा शेष भाग में एक शहरी पार्क विकसित किया जाएगा. वन क्षेत्रों का पुनरुद्धार किया जाएगा. 

आमिर खान के साथ डिनर पर इमोशनल हुए साउथ सुपरस्टार नागार्जुन, ये है वजह

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement