Advertisement

Namrata Malla ने किया ऐसा जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशंस देख लोग हार बैठे दिल

अगर नम्रता मल्ला की खूबियों का जिक्र किया जाये, तो वो एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं. नम्रता अपनी फिटनेस और डांस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वो बात अलग है कि नम्रता वर्कआउट भी मस्ती करते-करते करती हैं.

नम्रता मल्ला नम्रता मल्ला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • नम्रता मल्ला का धांसू डांस
  • हर अदा पर फिदा हैं लोग

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला दिन पर दिन सोशल मीडिया पर का टम्प्रेचर हाई करती जा रही हैं. कभी फोटोज, तो कभी वीडियोज के जरिये नम्रता मल्ला इंटरनेट पर लगातार छाई रहती हैं. हाल ही में नम्रता मल्ला ने बिकिनी में फोटोज पोस्ट करके हर किसी के होश उड़ा दिये थे. अभी लोग बिकिनी जोन से बाहर भी नहीं आये थे कि नम्रता ने नया वीडियो पोस्ट कर दिया. 

Advertisement

नम्रता मल्ला का डांस वीडियो
अगर आप नम्रता मल्ला को फॉलो करते हैं, तो जान ही चुके होंगे कि वो कितनी बड़ी डांस लवर हैं. नम्रता के लिये डांस उनकी जिंदगी है, जिसकी वजह से उनकी सांसे चल रही हैं. नम्रता को डांस करके कितनी खुशी मिलती है. ये चीज उनके डांस वीडियो में साफ देखी जा सकती है. वहीं फैंस भी नम्रता के डांस वीडियोज को काफी एंजॉय करते हैं. चलिये इसी बात पर एक्ट्रेस का न्यू वीडियो देख लीजिये. 

क्या तीसरी बार मां बनने वाली हैं Kajol? प्रेग्नेंसी की खबरों का जानें सच

होली पर तो हमने नम्रता का डांस और मस्ती दोनों देख ली. वहीं होली बीत जाने के बाद उन्होंने बेली डांस वीडियो शेयर किया. ब्रा और थाई हाई डबल स्लिट स्कर्ट में नम्रता मल्ला जबरदस्त डांस करती दिख रही हैं. डांस के साथ उनके एक्सप्रेशन भी लाजवाब हैं. वीडियो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'उन्हें दिखाओ आप किस चीज से बने हो.' मतलब क्या शानदार बात कही है. 

Advertisement

सर्जरी के 10 दिन बाद Sapna Choudhary ने दी स्टेज परफॉर्मेंस, बोलीं- नहीं आती तो केस हो जाता

वहीं अगर नम्रता मल्ला की खूबियों का जिक्र किया जाये, तो वो एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं. नम्रता अपनी फिटनेस और डांस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. वो बात अलग है कि नम्रता वर्कआउट भी मस्ती करते-करते करती हैं. अगर सीखना चाहते हो कि मजे-मजे में कैसे फिट रहते हैं, तो एक्ट्रेस के यूट्यूब वीडियोज देख डालिये. डांस और फिटनेस दोनों के बारे में ही बहुत कुछ पता लग जायेगा. 

अच्छा ये बताइये नम्रता का डांस अच्छा लगा या बहुत अच्छा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement