Advertisement

'ये इतनी मोटी है, फ‍िल्मों में कैसे आ गई?' जब ब‍िकिनी सीन करने पर नयनतारा हुईं थीं ट्रोल

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की डॉक्यू सीरीज 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' रिलीज हो गई है. ज‍िसमें एक्ट्रेस ने अपने निजी जीवन और फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्सों और कहानियों को खुलकर सभी के सामने रखा है. इन सभी किस्सों कहानियों के बीच नयनतारा ने अपने फिल्मी करियर के मुश्किल पल के बारे में भी बताया.

नयनतारा ने बताया अपना सबसे मुश्किल वक्त नयनतारा ने बताया अपना सबसे मुश्किल वक्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है. एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती दिनों में कई बार ट्रोलर्स का सामना किया है. इसी दौरान वो कई बार अपने अफेयर के चलते सुर्खियों में भी रही हैं. लोगों ने नयनतारा को उनकी एक्टिंग और बढ़े हुए वजन के कारण भी ट्रोल किया है. 

इन सारी बातों पर, मुश्किल वक्त पर नयनतारा ने अपनी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यू सीरीज 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल' में बताया है. ये सीरीज काफी चर्चामें हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में वो अपनी निजी जीवन और फिल्मी करियर से जुड़े कई किस्सों और कहानियों को खुलकर सभी के सामने रख रही हैं. इन सभी किस्सों-कहानियों के बीच नयनतारा ने अपने फिल्मी करियर के सबसे मुश्किल पल के बारे में भी बताया. 

Advertisement

नयनतारा का फिल्मों में सबसे मुश्किल वक्त

नयनतारा ने बताया कि सबसे मुश्किल वक्त फिल्म 'गजनी' के दौरान देखा था. साल 2005 में आई तमिल फिल्म 'गजनी' में उन्होंने काम किया था, जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. उनके खिलाफ की गईं 'घटिया मोटापे वाली टिप्पणियों' ने उन्हें काफी निराश कर दिया था. 

इन कमेंट को पढ़कर बहुत बुरा लगता था.लोग कहते थे कि ये क्यों एक्टिंग कर रही है? ये क्यों है फिल्म में? ये कितनी मोटी है. आप ये सब नहीं कह सकते. आप एक्टर के काम के बारे में बात कर सकते हैं, शायद ये ठीक नहीं है. लेकिन मैं तो वही कर रही थी जो मुझे डायरेक्टर ने करने को कहा था. और मैं वही पहन भी रही थी जो उन्होंने पहनने को बोला था. मैं फिल्मों में नई आई थी तो मेरे पास किसी को कहने के लिए कुछ था ही नहीं.' 

Advertisement

बिकनी सीन ने सब बदल दिया

इसी दौरान नयनतारा ने साल 2007 में आई उनकी फिल्म 'बिल्ला' के बारे में भी बात की जिसमें उन्होंने बिकनी पहनी हुई थी. नयनतारा ने कहा, 'ये सारा ड्रामा मेरे बिकनी सीन का था जिसे मैंने किया था, जो सभी के लिए एक मुद्दा बन गया था. लेकिन मैंने तो यही सोचा था कि ऐसे ही तो सबकुछ बदलता है ना? मैंने वो इसलिए नहीं किया था क्योंकि मुझे किसी बात को प्रूफ करना था, मैंने इसलिए किया था क्योंकि मेरे डायरेक्टर ने मुझे कहा था कि ये सीन है. ये जरूरी है तो मैंने इसलिए वो किया. और मुझे लगता कि वो मेरे लिए काम भी किया.'

बात करें तो, 'गजनी' की तो पहले तमिल भाषा में डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस ने बनाई थी जिसमें साउथ एक्टर सूर्या ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ आसिन भी थीं, जिन्होंने बाद में साल 2008 में हिंदी भाषा में बनी फिल्म 'गजनी' में भी काम किया था. तमिल फिल्म में नयनतारा वाला रोल बाद में हिंदी भाषा में दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान ने निभाया था. हिंदी भाषा वाली 'गजनी' भी डायरेक्टर ए.आर.मुरुगदोस ने ही बनाई थी, जिसमें सुपरस्टार आमिर खान थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement