Advertisement

एनसीबी ने कोकेन नेटवर्क का किया भंडाफोड़, अर्जुन रामपाल के करीबी ने किया था खुलासा

इस कोकेन सप्लाई नेटवर्क का खुलासा हाल ही में गिरफ्तार अफ्रीकी मूल के निवासी अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स ने किया है. अगिसिलाओस, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई हैं.

अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स
दिव्येश सिंह/अरविंद ओझा
  • मुंबई ,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के वक्त उठे ड्रग्स कनेक्शन पर नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की जांच पड़ताल अभी भी जारी है. अब तक इस मामले में कई खुलासे हो चुके हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब एनसीबी ने कोकेन सप्लाई नेटवर्क को लेकर बड़ा भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक कोकेन सप्लायर भी एनसीबी के हाथ लगा है. ड्रग्स कनेक्शन का यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार को शुरू किया गया था. इसमें एनसीबी की धर-पकड़ अभी जारी है. 

Advertisement

पकड़े गए कोकेन सप्लायर से एनसीबी ड्रग्स संबंध‍ित पूछताछ कर रही है. उसे किसी भी वक्त मुंबई में हिरासत में लिया जा सकता है. मालूम हो कि इस कोकेन सप्लाई नेटवर्क का खुलासा हाल ही में गिरफ्तार अफ्रीकी मूल के निवासी अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स ने किया है. अगिसिलाओस, अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्र‍िएड्स के भाई हैं. ड्रग्स सप्लाई को लेकर पूछताछ के दौरान अगिसिलाओस ने इस ड्रग पैडलर का नाम लिया था, जिसके बाद एनसीबी ने उस ड्रग पैडलर की छानबीन शुरू कर दी और उसे पकड़ लिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

मालूम हो क‍ि गिरफ्तार अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स के पास से हशीष और एल्प्राजोलम की टैबलेट्स बरामद की गई थी. अब तक 24 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. ड्रग्स सप्लाई मामले में अगिसिलाओस और कौन से राज खोलेंगे यह भी जल्द पता चलेगा. 

Advertisement

इनकी भी हुई गिरफ्तारी

इस ड्रग्स कनेक्शन की शुरुआत सुशांत केस के बाद हुई थी. इसमें अब तक अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत समेत ड्रग पैडलर जैद, बासित परिहार समेत अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement