
बॉलीवुड और साउथ की तरह नेपाली सिनेमा भी कई बढ़िया फिल्में दर्शकों को परोसता है. नेपाली फिल्म इंडस्ट्री भले ही छोटी है, लेकिन समय के साथ इसमें भी बड़े बदलाव हो रहे हैं. नई टेक्नोलॉजी से बनी फिल्मों को दर्शकों का भी प्यार मिल रहा है. इन दिनों एक नेपाली फिल्म चर्चा में बनी हुई है. इसका नाम है 'प्रेम गीत 3'.
कौन है क्रिस्टीना गुरुंग?
'प्रेम गीत 3' की कहानी दो प्रेमियों पर आधारित है. इस हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म में दो सौ साल पुरानी कहानी को दिखाया गया है. इसमें नेपाली एक्टर प्रदीप खड़का ने लीड रोल निभाया है. वह प्रेम के किरदार में हैं. वहीं एक्ट्रेस क्रिस्टीना गुरुंग, गीत के किरदार में हैं. 'प्रेम गीत 3' यह पहली इंडो-नेपाली फिल्म है. यह पहली नेपाली फिल्म है जिसको हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है.
इस फिल्म की हीरोइन क्रिस्टीना गुरुंग की यह पहली फिल्म है. अपना पहला बड़ा ब्रेक पाने से पहले गुरुंग को बड़ी परीक्षा देनी पड़ी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 27000 हजार से ज्यादा लड़कियों के ऑडिशन के बाद चुना गया था. क्रिस्टीना गुरुंग के इंस्टाग्राम पर नजर डाली जाए तो पता चलता है कि वह मल्टी-टैलेंटेड हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें भरतनाट्यम भी आता है.
क्रिस्टीना ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेरीलैंड बाल्टीमोर काउंटी से पढ़ाई की है. 8 दिसंबर को उनका जन्मदिन होता है. टैलेंटेड होने क्रिस्टीना बेहद खूबसूरत भी हैं. सोशल मीडिया अकाउंट से साफ है कि क्रिस्टीना गुरुंग फोटोज खिंचवाने और घूमने की शौकीन हैं. साथ ही वह अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश भी हैं.
नेपाल की सबसे महंगी फिल्मों में से है एक
फिल्म 'प्रेम गीत 3' की बात करें तो इस फिल्म को नेपाल और भारत में रिलीज किया गया है. साथ ही खबर है कि इसे 80 से 90 देशों में रिलीज किया जा सकता है. भारत में इसे 500 से 1000 सिनेमा हॉल्स में जगह दी गई है. इस फिल्म को डायरेक्टर चेतन गुरुंग और संतोष सेन ने बनाया है. बतौर डायरेक्टर सेन की यह पहली फिल्म है. वह नेपाली इंडस्ट्री के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं.
'प्रेम गीत 3' नेपाली सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. इसे 4 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है. साथ ही इसे दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते यह ब्लॉकबस्टर हिट साबित हो चुकी है. रिलीज के हफ्तेभर बाद भी ये फिल्म सिनेमाघरों में पकड़ बनाए हुए है. बताया जा रहा है कि इसे चीनी भाषा में चीन में रिलीज किया जाएगा.