Advertisement

New Haryanvi Song: नए हरियाणवी गाने का धमाल, वीडियो देख भूल जाएंगे सपना चौधरी का डांस

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हाल के दिनों में धमाल मचाने वाली सिंगर रेणुका पंवार एक के बाद एक हिट गाने दे रही हैं. उनकी आवाज का जादू हरियाणवी म्यूजिक को सुनने वालों के दिलों-दिमाग पर छा गया है.

New Haryanvi Song, Renuka Panwar Video New Haryanvi Song, Renuka Panwar Video
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में हाल के दिनों में धमाल मचाने वाली सिंगर रेणुका पंवार एक के बाद एक हिट गाने दे रही हैं. उनकी आवाज का जादू हरियाणवी म्यूजिक को सुनने वालों के दिलों-दिमाग पर छा गया है. यही कारण है कि उनके गाने आते ही धूम मचा देते हैं. इसी कड़ी में उनका एक गाना भी काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

इस हरियाणवी गाने के बोल हैं, 'छन छन'. इस गाने को तीन दिन से भी कम समय में करीब 10 लाख बार देखा जा चुका है. इस गाने को रेणुका पंवार ने गाया है. इसे लिखा है दक्ष कंबोज खेड़ा ने और संगीत दिया है गुलशन ने. इस गाने को रेणुका पंवार, केय डी और एके जट्टी पर फिल्माया गया है.

रेणुका पंवार के हरियाणवी गानों में बेहतरीन म्यूजिक, मधुर आवाज और सुंदर प्रेजेंटेशन, इसे अन्य हरियाणवी गानों से अलग और खास बनाते हैं. यही नहीं रेणुका पंवार के गानों को लोग इसलिए भी पसंद करते हैं क्योंकि रेणुका खुद भी बेहतरीन डांसर हैं और प्रत्येक गाने में उनकी मौजूदगी लोगों को गाने से बांधकर रखती है.

रेणुका ने हरियाणा के बड़े-बड़े चेहरों के साथ काम किया है. सपना चौधरी के साथ उनके गाने धमाल मचा चुके हैं. इन दिनों रेणुका पंवार के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं.

Advertisement

देखें वायरल हो रहा रेणुका पंवार नया हरियाणवी गाना...

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement