Advertisement

New Haryanvi Song: खासा आला चहर के नए गाने ने फिर मचाया तहलका, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

New Haryanvi Song Khasa Aala Chahar: हरियाणवी सिंगर खासा आला चहर का नया गाना रिलीज होने के बाद से ही धमाल मचा रहा है. अब उनके नए गाने कदे-कदे ने धूम मचाई हुई है.

Haryanvi Song Khasa Aala Chahar Haryanvi Song Khasa Aala Chahar
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:06 AM IST

New Haryanvi Song 2021: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना रहे खासा आला चहर आए दिन नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं. हाल ही में खासा आला चहर (Khasa Aala Chahar) का नया गाना कदे-कदे (kde-kde) रिलीज हुआ है. गाने ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. गाने पर अब तक 48 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो पर 4,852,026 लाख व्यूज हो चुके हैं. 

Advertisement

वीडियो में खासा आला चहर का एकदम अलग ही अंदाज दिखाई दे रहे हैं. इस हरियाणवी गाने में उनका अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. वेस्टर्न से लेकर देसी तक हर आउटफिट में खासा आला चहर जबदरदस्त लग रहे हैं. 

कुछ दिन पहले खासा आला चहर का गाना बुलेट (Bullet) रिलीज हुआ था. इस गाने की भी लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने के वीडियो पर 80 लाख से अधिक व्यूज हो चुके हैं. वहीं,  उनका गाना लूट लिया ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. इसके वीडियो पर 15 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement