Advertisement

Good Morning Pakistan: 'कभी नहीं पहना हिजाब', बयान पर ट्रोल्स के निशाने पर आईं Nida Yasir

मॉर्निंग शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट के लिए सुर्खियों में रहता है. इसे निदा यासिर ही होस्ट करती हैं. इस बार भी शो गलत चीजों को लेकर ही सुर्खियों में आया हुआ है. इस क्लिप में निदा कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने पूरी जिंदगी हिजाब नहीं पहना.

निदा यासिर निदा यासिर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • ट्रोल्स के निशाने पर आईं निदा यासिर
  • चलाती हैं 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' शो
  • हिजाब पर किया विवादित कॉमेंट

भारत में हिजाब पर कॉन्ट्रोवर्सी शांत होने का नाम नहीं ले रही है. इधर, पाकिस्तानी एक्ट्रेस निदा यासिर ने अपने पॉपुलर शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' में हिजाब को लेकर विवादित बयान दे दिया है. निदा की एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में एक मेल मेकअप आर्टिस्ट वकार, निदा को हिजाब पहनाते नजर आ रहे हैं. निदा को इस तरह हिजाब पहनाते हुए वह दर्शकों को टूटोरियल दे रहे हैं. इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट बता रहे हैं कि हिजाब पहनते हुए आप अपने फेस को पतला कैसे दिखा सकते हैं.

Advertisement

निदा हुईं ट्रोल

मॉर्निंग शो 'गुड मॉर्निंग पाकिस्तान' कॉन्ट्रोवर्शियल कॉन्टेंट के लिए सुर्खियों में रहता है. इसे निदा यासिर ही होस्ट करती हैं. इस बार भी शो गलत चीजों को लेकर ही सुर्खियों में आया हुआ है. इस क्लिप में निदा कहती नजर आ रही हैं कि उन्होंने पूरी जिंदगी हिजाब नहीं पहना. लोगों को निदा का इस तरह बयान देना पसंद नहीं आया. लोगों का कहना है कि निदा को खुद को एजुकेट करना चाहिए. इस तरह से सेंसिटिव चीजों का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. निदा अपने इस बयान को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

हिजाब और सिर को कवर करना एक धार्मिक प्रक्रिया है. मुस्लिम कम्यूनिटी के लिए यह एक बेहद ही सेंसिटिव टॉपिक है. कई जगहों पर इसे बैन कर दिया गया है, जिसके बाद तो दुनिया में इसपर विवाद हो रहा है. ट्रोल्स ने 'पाकिस्तान इलैक्ट्रेनिक मीडिया रेगुलेट्री अथॉरिटी' से अपील की है कि वह निदा यासिर और उनके शो को बैन कर दें. लोगों ने यहां तक कह दिया कि निदा यासिर को अल्लाह से सीखना चाहिए, न कि मेकअप आर्टिस्ट से कि हिजाब कैसे पहनना है.

Advertisement

कोरोना होने पर पाक की TV होस्ट को मिली बददुआएं, रोते हुए सुनाई आपबीती

इससे पहले निदा यासिर अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आई थीं. साथ ही कोरोना काल में जब निदा कोरोना वायरस की चपेट में आई थीं तो उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई थी. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने अनुभवों के बारे में बताती हुईं इमोशनल हो गई थीं. निदा ने कहा था कि मैं हर सुबह अपनी ऑडियन्स को देखने की आदी हो चुकी थी, ऐसे में मेरे लिए पिछले तीन हफ्ते काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement