Advertisement

Nirahua Hit Songs: इस गाने से भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए थे निरहुआ, दिए बैक-टू-बैक हिट्स

निरहुआ नाम से फेमस भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव को आज कौन नहीं जानता. निरहुआ ने आजमगढ़ से बाय-पोल इलेक्शन में जीत हासिल की है. देश-विदेश तक अपने टैलेंट से मशहूर निरहुआ 2003 में आए इस एक गाने से लोगों के चहेते बन गए थे, जिसके बाद तो उन्होंने हिट सॉन्ग्स की झड़ी लगा दी थी. 

Nirahua Nirahua
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • किस गाने से सुपरस्टार बने निरहुआ
  • फैन्स के दिलों पर करते हैं राज

निरहुआ के नाम से फेमस भोजपुरी एक्टर और सिंगर दिनेश लाल यादव इंडस्ट्री के मशहूर कलाकारों में से एक हैं. भोजपुरी सिनेमा को उन्होंने कई हिट गाने और फिल्में दी हैं. अपने टैलेंट की वजह से चर्चा में रहने वाले सिंगर-एक्टर आज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि उनके पॉलिटिकल करियर से जुड़ी है. दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने आजमगढ़ से बाय-पोल इलेक्शन में जीत हासिल की है. देश-विदेश तक अपने टैलेंट से मशहूर निरहुआ 2003 में आए और लोगों के चहेते बन गए. इसके बाद तो उन्होंने हिट सॉन्ग्स की झड़ी लगा दी थी. 

Advertisement

'निरहुआ सटल रहे' से मिला फेम
दिनेश लाल यादव ने इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए खूब स्ट्रगल किया है. दिनेश ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया और कई म्यूजिक एल्बम में अपनी आवाज दी. 2003 में 'निरहुआ सटल रहे' एल्बम रिलीज हुई. इसने उनकी किस्मत बदल दी. ये दिनेश लाल यादव के करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई और इसी से दिनेश भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ नाम से जाना जाने लगे. इस एल्बम के बाद निरहुआ ने एक के बाद एक हिट गाने देकर लोगों के दिलों में खासी जगह बना ली. 

आज भी ऐसा होता है कि निरहुआ को लोग उनके असली नाम दिनेश लाल यादव से नहीं बल्कि निरहुआ से ही जानते हैं. यूं तो निरहुआ के सभी गाने लोगों की जुबान पर चढ़ जाते हैं लेकिन आज आपको बताते हैं निरहुआ के सबसे हिट गानों की लिस्ट में कौन-से सॉन्ग शामिल हैं.
 
हम हई पिया जी के पतर तिरियवा
ये गाना यू ट्यूब पर फैंस का खूब प्यार बटोर रहा है, अब तक इस गाने को 95 मिलियन लोग देख चुके हैं. पटना से पाकिस्तान फिल्म के इस गाने में निरहुआ के साथ काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे भी डांस करती दिखी थीं. 

Advertisement

ऐ राजा हमके बनारस घुमाई द
ये गाना भी निरहुआ के हिट सॉन्ग्स की लिस्ट में टॉप 5 में आता है. इस गाने तो दिनेश और खुशबू राज ने गाया था.

बिंदीया लियाली
एल्बम मलाई खाए बुढ़वा का गाना बिंदिया लियाली गाना फैन्स के बीच काफी फेमस हुआ. फनी तरीके से गाए इस गाने में हारमोनियम की धुन के साथ निरहुआ की आवाज सुनते ही बनती है.

खा ल बबुआ मूली के परांठा
निरहुआ सटल रहे एल्बम का ये गाना भी फैन्स के बीच काफी सुपरहिट हुआ था. आज भी लोग इस गाने को बेहद पसंद करते हैं यू-ट्यूब पर 87 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस गाने को देख चुके हैं. 

गोरी तोहार कमर लचकउवा
ये गाना निरहुआ के स्टाइलिश गानों में से एक माना जाता है. इंदू सोनाली के साथ गाया ये गाना फिल्म निरहुआ चलल लंदन फिल्म का है. इस गाने को अब तक 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

निरहुआ आज किसी पहचान के मौहताज नहीं है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ दिनेश पॉलिटिक्स में भी काफी एक्टिव हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निरहुआ को ये पापुलैरिटी, सफलता और जुबलीस्टार का टैग रातों-रात हासिल नहीं हुआ, बल्कि इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. आप भी सुनें उनके ये हिट सॉन्ग्स और कमेंट कर बताएं कि आपको दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का कौन-सा गाना सबसे अच्छा लगता है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement