Advertisement

एक महीने का हुआ Nusrat Jahan का बेटा, एक्ट्रेस ने शेयर की सेलिब्रेशन की फोटो

फोटो में स्काई ब्लू कलर के केक को देखा जा सकता है. इस केक में बादल बने हैं और बेहद क्यूट टेडी बेयर लेटा हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा इसमें रॉयल ब्लू, व्हाइट और गोल्डन कलर की बॉल्स नजर आ रही हैं. टेडी बेयर के साथ केक में एक पीले रंग का चांद भी है. इस केक पर Yishaan का नाम लिखा है. साथ ही Happy 1st Month भी लिखा जा सकता है. 

नुसरत जहां नुसरत जहां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • नुसरत ने मनाया बेटे का जन्मदिन
  • एक महीने के हुए Yishaan
  • यश दासगुप्ता हैं पिता

तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने अपने बेटे Yishaan के एक महीने के होने पर सेलिब्रेशन का आयोजन रखा था. नुसरत और उनके पार्टनर यश दासगुप्ता ने बेटे के एक महीने के बर्थडे को सेलिब्रेट किया. ऐसे में नुसरत जहां ने बेटे के बर्थडे केक की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया है. 

नुसरत ने किया सेलिब्रेट

फोटो में स्काई ब्लू कलर के केक को देखा जा सकता है. इस केक में बादल बने हैं और बेहद क्यूट टेडी बेयर लेटा हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा इसमें रॉयल ब्लू, व्हाइट और गोल्डन कलर की बॉल्स नजर आ रही हैं. टेडी बेयर के साथ केक में एक पीले रंग का चांद भी है. इस केक पर Yishaan का नाम लिखा है. साथ ही Happy 1st Month भी लिखा जा सकता है. 

Advertisement

कंफर्म! यश दासगुप्ता हैं नुसरत जहां के बेटे के पिता, बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से हुआ खुलासा

यश दासगुप्ता हैं पिता

बता दें कि नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के बेटे के नाम का खुलासा 16 सितम्बर को हुआ था. कोलकाता नगर निगम द्वारा बनाई गई जन्मपत्री के अनुसार बच्चे का नाम Yishaan J Dasgupta है. जब से नुसरत ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था, तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनके बच्चे का पिता आखिर कौन है. ऐसे में जन्मपत्री में यह साफ हो गया है कि यश की Yishaan के पिता है. दस्तावेज में यश का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा हुआ है, जो कि यश का आधिकारिक नाम है. 

डिलीवरी के बाद करीबी दोस्त यश दासगुप्ता संग Nusrat Jahan की डिनर डेट, तस्वीरें हो रहीं वायरल

माना जा रहा है कि नुसरत और यश एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पहले नुसरत ने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा करने से मना कर दिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे बच्चे के पिता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि ऐसे बेहूदा सवाल पूछकर किसी के चरित्र पर दाग लगाना बहुत आसान है. मालूम हो कि यश संग रिश्ते से पहले नुसरत की शादी निखिल जैन से हुई थी, जिसे उन्होंने बाद में अमान्य घोषित कर दिया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement