Advertisement

डिलीवरी के बाद बॉडी में हुए बदलाव, क्या नुसरत जहां ने कराई नोज सर्जरी? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर एक्सर नुसरत बेटे संग खूबसूरत पल और यादें शेयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा नुसरत और निखिल जैन के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी पॉपुलर हुई. अब एक्ट्रेस यश दासगुप्ता के साथ खूबसूरत जीवन बिता रही हैं और मदरहुड पीरियड भी एन्जॉय कर रही हैं.

नुसरत जहां नुसरत जहां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST
  • नुसरत जहां ने कराई नोज सर्जरी
  • एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

साल 2021 बंगाली पॉलिटीशियन और एक्ट्रेस नुसरत जहां के लिए काफी स्पेशल रहा. इसी साल अगस्त के महीने में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया और उसका स्वागत किया. इनका नाम नुसरत ने यीशान रखा. सोशल मीडिया पर एक्सर नुसरत बेटे संग खूबसूरत पल और यादें शेयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा नुसरत और निखिल जैन के बीच की कॉन्ट्रोवर्सी भी काफी पॉपुलर हुई. अब एक्ट्रेस यश दासगुप्ता के साथ खूबसूरत जीवन बिता रही हैं और मदरहुड पीरियड भी एन्जॉय कर रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस की बॉडी में कई बदलाव आए, जिनके बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. साथ ही बताया कि बच्चे की डिलीवरी के बाद उन्होंने इंटरनली कैसा महसूस किया था. 

Advertisement

नुसरत ने की नोज सर्जरी पर बात
इश्क एफएम यूट्यूब पर नुसरत ने यह भी बताया कि क्या उन्होंने नोज सर्जरी कराई है. एक्ट्रेस का कहना है कि उनकी नोज का साइज इसलिए बढ़ गया है, क्योंकि उनके अंदर कई हॉर्मोनल बदलाव आए हैं. नुसरत जहां कहती हैं, "मैंने नोज सर्जरी नहीं कराई है. हॉर्मोनल बदलाव के कारण मेरी नाक का साइज बदल गया है. मेरे पैरों में सूजन आई रहती है. मेरी बॉडी दो रंगों में आ चुकी है. मुझे खुद की बॉडी कई बार जेब्रा की तरह दिखाई देती है. अगर मैं जेब्रा क्रॉसिंग पर लेट जाूं तो आप कुछ खास फर्क नहीं बता पाएंगे. हालांकि, जबसे बेटा हुआ है, मैं धीरे-धीरे अपने पुराने लुक में वापस आ रही हूं."

नुसरत जहां ने कहा कि मदरहुड पीरियड में आना मेरे जीवन का सबसे बोल्ड निर्णय रहा. मैंने इसे लेकर कोई गलती नहीं की है. यह मेरी जिंदगी है और मुझे अपने बारे में सोचने का पूरा हक है. लोग शायद सोचेंगे कि मेरी लाइफ का यह बोल्ड निर्णय था, लेकिन मैं कहूंगी कि यह मेरे जीवन का सबसे सही निर्णय था जो मैंने लिया. मैंने इसके बारे में लंबे समय से इसलिए बात नहीं की थी, क्योंकि मैं शांति चाहती थी. मैं एक सिंगल मदर नहीं हूं. जैसे हर बच्चे के नॉर्मल माता-पिता होते हैं, मेरे बच्चे के भी हैं.

Advertisement

निखिल जैन संग विवादित शादी पर Nusrat Jahan ने तोड़ी चुप्पी, 'उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे नहीं दिए'

वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत जहां टीएमसी पार्टी से एमपी हैं. पॉलिटिक्स में अपने ग्लैमरस अंदाज और लुक्स की वजह से वह हमेशा फैन्स के बीच चर्चा में रहती हैं. वह कई सारी बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वह 'जुल्फिकर', 'हर हर ब्योमकेश' और 'आमी जे के तोमार' समेत कई सारी फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement