Advertisement

23 साल की उड़िया एक्ट्रेस की मौत, पंखे से लटका मिला शव, पिता को लिव-इन पार्टनर पर शक

23 साल की एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा 18 जून की रात अपने किराए के मकान में पंखे से लटकती हुई पाई गई. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला नजर आता है. पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें रश्मिरेखा ने अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं ठहराया.

रश्मि रेखा ओझा रश्मि रेखा ओझा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • उड़िया एक्ट्रेस की मौत
  • पिता ने जताया लिव इन पार्टनर पर शक
  • पुलिस को मिला सुसाइड नोट

उड़िया इंडस्ट्री से एक शॉकिंग खबर सामने आई है. पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा की मौत हो गई है. रश्मिरेखा को भुवनेश्वर के नयापल्ली स्थित उनके किराए के मकान में पंखे से लटकता हुआ पाया गया. एक्ट्रेस की मौत के बाद उनका लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा सवालों के घेरे में है. 

23 साल में एक्ट्रेस की मौत

रश्मिरेखा के पिता ने संतोष पात्रा को अपनी बेटी की मौत के मामले में जिम्मेदार बताया है. सीनियर पुलिस अफसर के मुताबिक, अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है. 23 साल की एक्ट्रेस 18 जून की रात को अपने किराए के मकान में पंखे से लटकती हुई पाई गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है. शुरुआती जांच के मुताबिक, ये सुसाइड का मामला नजर आता है. एक्ट्रेस ने सुसाइड नोट लिखा था जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार किसी को नहीं बताया.

Advertisement

23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरा खराब होने के बाद छूटी नौकरी, बताया सर्जरी में कहां हुई गलती?

पिता ने किसे बताया आरोपी?

एक्ट्रेस के पिता ने मीडिया को बताया कि उन्हें बेटी के मौत की जानकारी उनके लिव इन पार्टनर पात्रा से मिली. शनिवार को रश्मिरेखा ने हमारी किसी कॉल्स का जवाब नहीं दिया था. बाद में संतोष से हमें उसकी मौत की खबर सुनने को मिली. हमें मकान मालिक से पता चला कि संतोष और रश्मि पति पत्नी बनकर रहते थे. हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर दोनों शादीशुदा हैं तो संतोष ने मेरी बेटी को मारा है. मुझे नहीं पता सुसाइड नोट में क्या लिखा है.

Yoga Day 2022: योग की दीवानी ये हॉलीवुड एक्ट्रेसेज, आसानी से करती हैं मुश्किल योगासन

एक्ट्रेस रश्मिरेखा ओझा ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले से ताल्लुक रखती थीं. टीवी सीरियल Kemiti Kahibi Kaha से रश्मि को इंडस्ट्री में फेम मिला था. पुलिस एक्ट्रेस के मौत के मामले की जांच में हर पहलू को खंगाल रही है. रश्मिरेखा के लिव इन पार्टनर संतोष पात्रा से पुलिस पूछताछ कर सकती है. देखना होगा पुलिस एक्ट्रेस के लिव इन पार्टनर को क्लीन चिट देती है या नहीं. क्योंकि पिता ने तो संतोष को ही दोषी ठहरा दिया  है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement